Bank Holiday In November: नवंबर 2022 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

नवंबर शुरू होने जा रहा है, ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि अगले महीने बैंक (Bank) में कब-कब छुट्टी रहेगी, ताकि उसे कोई परेशानी न हो। बता दें कि अगर आप नवंबर में बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना चाहते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। 

Bank Holidays in November: अक्टूबर के महीने में बैकों में सबसे ज्यादा छुट्टियां रहीं। पूरे महीने में करीब 21 दिन बैंक बंद रहे। हालांकि, अब नवंबर शुरू होने जा रहा है, ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि अगले महीने बैंक (Bank) में कब-कब छुट्टी रहेगी, ताकि उसे कोई परेशानी न हो। बता दें कि अगर आप नवंबर में बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना चाहते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नवंबर में बैंकों की छुट्टियों को लेकर हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी की है। 

बीते महीनों की तुलना में नवंबर में बेहद कम छुट्टियां : 
बीते महीनों की तुलना करें तो नवंबर में सबसे कम बैंक छुट्टियां हैं। 30 दिन के महीने में दूसरे-चौथे शनिवार और 4 रविवार को मिलाकर कुल 9 दिन ही बैंकों की छुट्टी रहेगी। RBI द्वारा नवंबर के लिए जारी की गई बैंक हॉलिडे (November Bank Holiday) लिस्ट के मुताबिक, नवंबर में 1, 8, और 11 नवंबर को बैंकों में छुट्टी रहेगी। वहीं 6, 12, 13, 20, 26 और 27 नवंबर को दूसरा-चौथा शानिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 

राज्यों के हिसाब से छुट्टियां :  
बता दें कि बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday) अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य इवेंट पर डिपेंड करती हैं। कहने का मतलब है कि हर एक राज्य और शहरों में ये अलग-अलग हो सकती हैं। वैसे, भले ही बैंकों की ब्रांच बंद रहें, लेकिन ऑनलाइन कामकाज चालू रहेगी। ऐसे में अगर आप छुट्टियों के दिन कोई काम करना चाहते हैं तो ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि RBI हर महीने अपनी वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे लिस्ट अपडेट करता है। आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसे चेक कर सकते हैं।

Latest Videos

नवंबर में कब-कब और कहां बंद रहेंगे बैंक :

तारीखदिनकहां-कहां छुट्टी
1 नवंबरकर्नाटक स्थापना दिवसबेंगलुरू, इम्फाल
6 नवंबररविवारसभी जगहों पर
8 नवंबरगुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहस पूर्णिमाआइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद
11 नवंबरकनकदास जयंती/बांग्ला महोत्सवबेंगलुरु, शिलांग
12 नवंबरदूसरा शनिवारसभी जगह
13 नवंबरसेंग कुत्सनेम/रविवारसभी जगह
20 नवंबररविवारसभी जगह
26 नवंबरचौथा शनिवारसभी जगह
27 नवंबररविवारसभी जगह

ये भी देखें : 

PF: दिवाली बाद अकाउंट में आ सकती है पीएफ ब्याज की रकम, इन 6 स्टेप्स में आसानी से चेक करें अपना बैलेंस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़