Bank Holiday in This Week: जानिए किन राज्यों में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday in This Week: ग्राहक को संबंधित बैंकों में जाने से पहले बैंक शाखा (Bank Branch) की छुट्टियों की सूची देख लेनी चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 7:20 AM IST

बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के कैलेंडर के अनुसार मार्च के चालू सप्ताह में बैंक 4 दिनों तक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों को तीन कोष्ठकों के तहत रखा है- परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश; परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश; और बैंकों के खाते बंद करना। ग्राहकों को संबंधित बैंकों में जाने से पहले बैंक शाखा अवकाश सूची देख लेनी चाहिए। वैसे इस सप्ताह होली का बड़ा त्योहार है। यह त्योहार नॉर्थ इंडिया क के तमाम शहरों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में छोटी होली यानी होलिका दहन और बड़ी होगी, जिस दिन रंग खेला जाता है, बैंकों का अवकाश रहता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आने वाले सप्ताह में किस दिन कितने दिनों के लिए और किन राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ेंः- बिटकॉइन ऑल टाइम हाई से 30 फीसदी सस्ता, जानिए शीबा इनु, डॉगकोइन, टेरा, कार्डानो के दाम

Latest Videos

जानिए किस दिन बंद रहेंगे बैंक
17 मार्च 2022: होलिका दहन - देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे।

18 मार्च, 2022: होली/होली दूसरे दिन धुलेती/डोलजात्रा - अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद रहेंगे। , नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर।

19 मार्च, 2022: होली/याओसंग दूसरा दिन - भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।

20 मार्च 2022: रविवार।

यह भी पढ़ेंः- एक्सिस बैंक उन महिलाओं को दे रहा नौकरी, कोविड के दौरान जिनके करियर पर लग गया था ब्रेक

मार्च के आखिरी सप्तारह में बंद रहेंगे बैंक
मार्च के चौथे सप्ताह में भी बैंकों का अवकाश रहने वाला है। बिहार दिवस के अवसर पर पटना में बैंक 22 मार्च को बंद रहेंगे। 22 मार्च को मंगलवार है। वहीं दूसरी ओर देश भर के बैंक 26 मार्च यानी चौथे शनिवार और 27 मार्च यानी रविवार को बंद रहेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts