बैंककर्मियों के लिए छुट्टियों से भरा है अगस्त, फिर चार दिन नहीं होगा काम, देखें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

Published : Aug 17, 2022, 08:52 PM ISTUpdated : Aug 17, 2022, 08:55 PM IST
बैंककर्मियों के लिए छुट्टियों से भरा है अगस्त, फिर चार दिन नहीं होगा काम, देखें RBI की छुट्टियों की लिस्ट

सार

गुरुवार से बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। अगस्त में राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा कुछ राज्यों की खास छुट्टियों को मिलाकर 18 छुट्टियां हैं। इनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं।   

नई दिल्ली। अगस्त बैंककर्मियों के लिए छुट्टियों से भरा महीना है। गुरुवार से बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त महीने के छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार अगस्त में 18 छुट्टियां हैं। कई छुट्टियां तो लगातार हैं।  

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक हॉलिडे लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है। इसमें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट्स शामिल हैं। अगस्त में राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा कुछ राज्यों की खास छुट्टियां भी हैं। इनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं। 

आने वाली छुट्टियां 

  • 18 अगस्त, 2022: जन्माष्टमी के मौके पर देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 अगस्त, 2022: जन्माष्टमी की छुट्टी (रांची, अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़)।
  • 20 अगस्त 2022: श्री कृष्ण अष्टमी की छुट्टी (हैदराबाद)
  • 21 अगस्त 2022: रविवार को वीकेंड होने के कारण पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा।

अगस्त महीने की छुट्टियां

  • 1 अगस्त, 2022: द्रुपका शी-जी (गंगटोक)
  • 7 अगस्त, 2022: रविवार को वीकेंड होने की वजह से देशभर में छुट्टी।
  • 8 अगस्त, 2022: मुहर्रम (आशूरा) के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद।
  • 9 अगस्त, 2022: मुहर्रम (आशूरा) के मौके पर चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, पणजी, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और श्रीनगर को छोड़कर बैंक बंद।
  • 11 अगस्त, 2022: रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे देश में बैंक अवकाश।
  • 12 अगस्त 2022: रक्षाबंधन अवकाश (कानपुर, लखनऊ)
  • 13 अगस्त 2022: महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद।
  • 14 अगस्त 2022: रविवार को वीकेंड होने के कारण देशभर में बैंक अवकाश।
  • 15 अगस्त 2022: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के सभी बैंक बंद।
  • 16 अगस्त 2022: पारसी नव वर्ष के अवसर पर मुंबई और नागपुर के सभी बैंक बंद।

यह भी पढ़ें- ATM से पैसा निकालना महंगा: 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद अब देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

यह भी पढ़ें- SBI के बाद इस बैंक ने भी बढ़ाई ब्याज दरें, FD कराया तो हो सकते हैं मालामाल
 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें