सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले देख लें छुट्टियों की यह लिस्ट

Published : Aug 25, 2022, 05:12 PM ISTUpdated : Aug 25, 2022, 05:21 PM IST
सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले देख लें छुट्टियों की यह लिस्ट

सार

सितंबर महीने में देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। इसमें रविवार और दो शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के छुट्टी कैलेंडर के अनुसार सितंबर में आठ छुट्टियां हैं।

नई दिल्ली। सितंबर महीने में देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। इसमें रविवार और दो शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। ऐसे में पैसे के लेन-देन या किसी और काम से बैंक जाने की योजना बनाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लेना सुविधाजनक होगा। नहीं तो ऐसा भी हो सकता है कि आप बैंक जाएं और वहां ताला बंद मिले। भारत में बैंक महीने के सभी रविवार को और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के छुट्टी कैलेंडर के अनुसार सितंबर में आठ छुट्टियां हैं, इनमें 10 सितंबर भी शामिल है। इस दिन कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में श्री नारायण गुरु जयंती के चलते छुट्टी रहेगी। दूसरा शनिवार होने के चलते इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

सितंबर 2022 में बैंक की छुट्टियां

  • 1 सितंबर: पणजी में गणेश चतुर्थी (दूसरे दिन) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 4 सितंबर: महीने का पहला रविवार।
  • 6 सितंबर: कर्मा पूजा के उपलक्ष्य में रांची में बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 सितंबर: पहले ओणम के अवसर पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 8 सितंबर: तिरुवोनम के अवसर पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 सितंबर: इंद्रजात्रा के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 सितंबर: श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। देश के अन्य हिस्सों में भी बैंक दूसरा शनिवार होने के चलते बंद रहेंगे।
  • 11 सितंबर: महीने का दूसरा रविवार।
  • 18 सितंबर: महीने का तीसरा रविवार।
  • 21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के अवसर पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 सितंबर: महीने का चौथा शनिवार।
  • 25 सितंबर: महीने का चौथा रविवार।
  • 26 सितंबर: इंफाल और जयपुर में लैनिंग्थौ सनमही के नवरात्रि स्थापना/मेरा चौरेन हौबा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
     

यह भी पढ़ें- अब आपके क्रेडिट-डेबिट कार्ड की डिटेल स्टोर नहीं कर पाएंगी कंपनियां, RBI अगले महीने से बदलने जा रहा ये नियम

यह भी पढ़ें-  Punjab National Bank ने बड़े अधिकारियों को दिया तोहफा, मोबाइल फोन खरीदने के लिए हर साल मिलेंगे 2 लाख रुपए

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर