सितंबर महीने में देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। इसमें रविवार और दो शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के छुट्टी कैलेंडर के अनुसार सितंबर में आठ छुट्टियां हैं।
नई दिल्ली। सितंबर महीने में देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक 13 दिन बंद रहेंगे। इसमें रविवार और दो शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं। ऐसे में पैसे के लेन-देन या किसी और काम से बैंक जाने की योजना बनाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लेना सुविधाजनक होगा। नहीं तो ऐसा भी हो सकता है कि आप बैंक जाएं और वहां ताला बंद मिले। भारत में बैंक महीने के सभी रविवार को और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के छुट्टी कैलेंडर के अनुसार सितंबर में आठ छुट्टियां हैं, इनमें 10 सितंबर भी शामिल है। इस दिन कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में श्री नारायण गुरु जयंती के चलते छुट्टी रहेगी। दूसरा शनिवार होने के चलते इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
सितंबर 2022 में बैंक की छुट्टियां
यह भी पढ़ें- अब आपके क्रेडिट-डेबिट कार्ड की डिटेल स्टोर नहीं कर पाएंगी कंपनियां, RBI अगले महीने से बदलने जा रहा ये नियम
यह भी पढ़ें- Punjab National Bank ने बड़े अधिकारियों को दिया तोहफा, मोबाइल फोन खरीदने के लिए हर साल मिलेंगे 2 लाख रुपए