FD Rates: PNB के बाद अब इस सरकारी बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, 26 दिसंबर से लागू हुए नए इंटरेस्ट रेट्स

पंजाब नेशनल बैंक के बाद अब सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपनी रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा किया है। बढ़ी हुई ब्याज दरें 26 दिसंबर से लागू हो गई हैं। बता दें कि रेगुलर ग्राहकों और सीनियर सिटीजंस के लिए अलग-अलग रेट्स हैं।  

Bank of Baroda FD Rates: महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने 2022 में रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के चलते जहां लोन लेना महंगा हो गया, वहीं लोगों की EMI भी बढ़ गई है। हालांकि, एक तरफ जहां लोन महंगा हुआ तो वहीं दूसरी तरफ बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर ब्याज बढ़ाकर ग्राहकों को काफी हद तक राहत दी है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB)  के बाद अब एक और सरकारी बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। 

26 दिसंबर से लागू हुईं नई ब्याज दरें : 
सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपनी रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा किया है। बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए FD पर दिए जाने वाली ब्याज दरों में 65 बेसिस पॉइंट तक की बढोतरी की है। बता दें कि 2 करोड़ रुपए से कम की जमा राशि पर बैंक ऑफ बड़ौदा की डोमेस्टिक FD की नई ब्याज दरें 26 दिसंबर से लागू हो गई हैं। 

Latest Videos

7 से लेकर 7.80% की दर से मिलेगा ब्याज : 
बैंक ऑफ बड़ौदा के FD रेट में इजाफा करने के बाद अब नियमित ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की जमा अवधि पर 3% से लेकर 7% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 3.50% से लेकर 7.80% की दर से ब्याज दे रहा है। बता दें कि इससे पहले नवंबर में भी बैंक ऑफ बड़ौदा ने FD की ब्याज दरों में 100 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया था।

'तिरंगा प्लस डिपॉडिट स्कीम' की ब्याज दरें भी बढ़ीं : 
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी स्पेशल FD 'बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉडिट स्कीम' की ब्याज दरों में भी इजाफा किया है। यह एक लिमिटेड पीरियड स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट (FD) है। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बैंक ने इस FD को शुरू किया था। इसके तहत बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 444 और 555 दिनों की 2 FD शुरू की गई थीं, जिनमें 6.75% और 7.25% तक का ब्याज दिया जा रहा है। यह स्पेशल स्कीम 31 दिसंबर, 2022 को खत्म हो जाएगी। 

399 दिनों वाली एफडी पर अब मिलेगा इतना ब्याज : 
'बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉडिट स्कीम' में 399 दिन की अवधि वाली एफडी पर रेगुलर ग्राहकों को अब 7.05% ब्याज मिलेगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को 7.55% का ब्याज मिलेगा। अगर कोई इसमें नॉन कॉलेबल विकल्प चुनते हैं, तो रेगुलर ग्राहकों को 7.30% और सीनियर सिटीजन को 7.80% ब्याज ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि नॉन कॉलेबल से मतलब ये है कि कोई ग्राहक मैच्योरिटी से पहले FD नहीं तोड़ सकता है। 

ये भी देखें : 

PNB FD Rates: अब इस सरकारी बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, 19 दिसंबर से लागू हुईं नई दरें

पोस्टऑफिस की 5 सबसे शानदार सेविंग स्कीम्स, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कर सकते हैं अच्छी कमाई

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!