Bank of Baroda का होम और कार लोन हुआ सस्ता, बैंक ने घटाई ब्याज दरें

Published : Mar 16, 2021, 12:31 PM ISTUpdated : Mar 16, 2021, 12:33 PM IST
Bank of Baroda का होम और कार लोन हुआ सस्ता, बैंक ने घटाई ब्याज दरें

सार

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने रेपो रेट (Repo Rate) से लिंक्ड लेंडिंग रेट में 10 बेसिस पॉइंटस् की कटौती की घोषणा की है। इससे उसका होम लोन और कार लोन सस्ता हो गया है।

बिजनेस डेस्क। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने रेपो रेट (Repo Rate) से लिंक्ड लेंडिंग रेट में 10 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की घोषणा की है। इससे उसका होम लोन और कार लोन सस्ता हो गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने दरों को 6.85 फीसदी से घटाकर 6.75 फीसदी कर दिया है। ये दरें सोमवार से ही प्रभावी हो गई हैं। बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) में संशोधन के बाद ग्राहकों को होम लोन 6.75 फीसदी की दर से और कार लोन 7 फीसदी की शुरुआती दर के साथ मिलेगा।

एजुकेशन लोन 6.75 फीसदी से शुरू
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान जारी करके कहा है कि मॉर्गेज लोन रेट 7.95 फीसदी पर शुरू होंगे और एजुकेशन लोन 6.75 फीसदी की दर से दिए जाएंगे। बैंक के जनरल मैनेजर (मॉर्गेज और रिटेल एसेट्स) हर्षद कुमार सोलंकी ने कहा कि BRLLR में इस कटौती से लोन ग्राहकों के लिए ज्यादा किफायती हो गया है। उन्होंने कहा कि बैंक की कोशिश है कि ग्राहकों को सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर तेजी से लोन की सुविधा मिल सके।

दूसरे बैंकों ने भी सस्ता किया लोन
बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की ओर से होम लोन सगातार सस्ता किया जा रहा है। कुछ समय पहले प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 75​ लाख रुपए तक के होम लोन की ब्याज दर घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया है। इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी होम लोन की ब्याज दरें घटाई हैं। सबसे कम ब्याज दर कोटक महिंद्रा ने 6.65 फीसदी रखी है। वहीं, एसबीआई और एचडीएफसी की होम लोन पर शुरुआती ब्याज दर 6.70 फीसदी है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया अहम बदलाव
बता दें कि इस साल फरवरी में बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक और अहम बदलाव किया है। इसके तहत विजया बैंक और देना बैंक के ग्राहकों को 1 मार्च से नया आईएफएससी कोड (IFSC Code) इस्तेमाल करना है। बैंक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि देना बैंक और विजया बैंक का आईएफएससी बंद हो जाएगा। ऐसे में, अगर इन बैंकों में जिन लोगों का अकाउंट है, उन्हें आईएफएससी कोड बदलवा लेना होगा, क्योंकि ऐसा न करने की स्थिति में ऑनलाइन पैसों का लेन-देन नहीं हो सकता है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर