इस महीने 2 या 3 नहीं 11 दिन बैंक बंद, जरूरी काम निपटाने हैं तो पहले कर लें पूरे, मजदूर दिवस पर एम्प्लाई को ऑफ

Bank Holidays in May 2022 : इस महीने 3 तारीख को ईद है, वहीं इसके बाद परशुराम जयंती फिर बुद्ध पूर्णिमा है, इन सभी मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे 11 दिन है जब बैंक बंद रहेंगे। मई महीने की शुरुआत में ही सनडे का दिन पड़ गया है। एक मई को रविवार होने की बजह से बैंक बंद हैं।

Rupesh Sahu | Published : May 1, 2022 5:40 AM IST / Updated: May 01 2022, 12:03 PM IST

बिजनेस डेस्क, Bank Holidays in May 2022 : मई महीने की आज पहली तारीख है। पूरे देश में इस दिन को मजदूबर दिवस के रुप में मनाया जाता है। हालांकि मजदूरों को इस दिन भी आराम कहां होता है। ये दिन मजदूरों समेत सभी के लिए वर्किंग डे है। इस महीने भीषण गर्मियों में बैंककर्मियों को जरुर आराम करने के लिए कई दिन की छुट्टियां मिलेंगी। आप सभी नोट कर लें मई में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

 3 मई को एक साथ कई पर्व
इस महीने 3 तारीख को ईद है, वहीं इसके बाद परशुराम जयंती फिर बुद्ध पूर्णिमा है, इन सभी मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे 11 दिन है जब बैंक बंद रहेंगे। मई महीने की शुरुआत में ही सनडे का दिन पड़ गया है। एक मई को रविवार होने की बजह से बैंक बंद हैं। 2 मई को कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम (Kochi and Thiruvananthapuram) में ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) की छुट्टी घोषित की गई है। 

इन स्थानों पर बंद रहेंगे बैंक

इस महीने की 3 तारीख को एक साथ कई त्यौहार का मेल हो रहा है, हालांकि आधिकारिक तौर पर ईद की छुट्टी घोषित की गई है। 3 मई को भगवान परशुराम जयंती, ईद, बसावा जयंती, अक्षय तृतीया होने की वजह अहमदाबाद, अगरतला,  भोपाल, बेलापुर, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, पटना, पणजी,  शिमला, श्रीनगर, रायपुर (Ahmedabad, Agartala, Bhopal, Belapur, Chennai, Dehradun, Gangtok, Hyderabad, Bangalore, Kolkata, Mumbai, New Delhi, Bhubaneswar, Chandigarh, Jaipur, Lucknow, Kolkata, Mumbai, New Delhi, Patna, Panaji, Shimla, Srinagar, Raipur) में बैंक की छुट्टी घोषित की गई है। देखें मई- 2022 में बैंकों में कब- कब ताले लटके रहेंगे।  


मई में बैंकों के बंद रहने की तारीखें

1 मई - रविवार- weekly off
2 मई - कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में ईद-उल-फितर पर बैंक बंद। 
3 मई को भगवान परशुराम जयंती/ईद/बसावा जयंती/अक्षय तृतीया पर अहमदाबाद, अगरतला,  भोपाल, बेलापुर, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, पटना, पणजी,  शिमला, श्रीनगर, रायपुर में बैंक बंद रहेंगे। 
8 मई - weekly off
9 मई-  रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती (Rabindra Nath Tagore's birth anniversary) पर पश्चिम बंगाल (कोलकाता) में बैंक बंद रहेंगे। 
14 मई - second saturday of the month- बैंक बंद। 
15 मई - रविवार - weekly off
16 मई - भोपाल, देहरादून, जम्मू, कानपुर,  लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, अगरतला, बेलापुर, चंडीगढ़,  रायपुर,  श्रीनगर,रांची, शिमला ( Bhopal, Dehradun, Jammu, Kanpur, Lucknow, Mumbai, Nagpur, New Delhi, Agartala, Belapur, Chandigarh, Raipur, Srinagar, Ranchi, Shimla) में बैंक बुद्ध पूर्णिमा पर बैंक बंद रहेंगे। 
22 मई - रविवार- weekly off
28 मई - शनिवार- fourth saturday of the month- बैंक बंद रहेंगे। 
29 मई - रविवार- weekly off

Source: Reserve Bank of India

ये भी पढ़ें-

एलन मस्क की 44 अरब डॉलर की ट्विटर शॉपिंग से टेस्ला की वैल्यू 125 बिलियन डॉलर हो गई कम
इंपोर्ट बिल लगा रहा है भारत के विदेशी भंडार में सेंध, 3.27 अरब डॉलर की आई गिरावट
सब्जियों का स्वाद बिगाड़ेगा महंगा जीरा, सालाना आधार पर 72 फीसदी तक बढ़े दाम
Bank Holiday Alert! मई के पहले सप्ताह में 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

Share this article
click me!