
नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि 31 जनवरी से शुरू हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल से उसके परिचालन पर कुछ असर पड़ सकता है। बैंक ने बीएसई को बताया कि उसने सभी दफ्तरों तथा शाखाओं का सामान्य परिचालन सुनिश्चित करने के हरसंभव उपाय किये हैं।
बैंक ने कहा, ‘‘हालांकि सभी दफ्तरों तथा शाखाओं का सामान्य परिचालन सुनिश्चित करने के हरसंभव उपाय किये गये हैं, हड़ताल से परिचालन पर आंशिक असर पड़ सकता है।’’
उल्लेखनीय है कि बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने वेतन सुधार को लेकर बातचीत असफल रहने के कारण 31 जनवरी और एक फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News