निपटा लें बैंकों के जरूरी काम, अगले हफ्ते इन दो तारीखों पर हो सकती है परेशानी

Published : Jan 24, 2020, 01:31 PM ISTUpdated : Jan 24, 2020, 01:49 PM IST
निपटा लें बैंकों के जरूरी काम, अगले हफ्ते इन दो तारीखों पर हो सकती है परेशानी

सार

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि 31 जनवरी से शुरू हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल से उसके परिचालन पर कुछ असर पड़ सकता है  

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि 31 जनवरी से शुरू हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल से उसके परिचालन पर कुछ असर पड़ सकता है। बैंक ने बीएसई को बताया कि उसने सभी दफ्तरों तथा शाखाओं का सामान्य परिचालन सुनिश्चित करने के हरसंभव उपाय किये हैं।

बैंक ने कहा, ‘‘हालांकि सभी दफ्तरों तथा शाखाओं का सामान्य परिचालन सुनिश्चित करने के हरसंभव उपाय किये गये हैं, हड़ताल से परिचालन पर आंशिक असर पड़ सकता है।’’

उल्लेखनीय है कि बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने वेतन सुधार को लेकर बातचीत असफल रहने के कारण 31 जनवरी और एक फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

Silver ETF: चांदी खरीदने का सबसे स्मार्ट तरीका, बेचने में नहीं आएगी कोई समस्या!
8th Pay Commission Big Update: बंपर सैलरी हाइक, 20-35% तक की उम्मीद-जानें कब आएगा पैसा