Bank Holidays in January 2023: जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

साल 2022 खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल 2023 की शुरुआत से पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जनवरी, 2023 में बैंकों में रहने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। अगर आप भी नए साल में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

Bank Holidays in January 2023: साल 2022 खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। नए साल 2023 की शुरुआत से पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जनवरी, 2023 में बैंकों में रहने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। अगर आप भी नए साल में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो उसे जल्दी खत्म कर लें। बता दें कि जनवरी, 2023 में 5 रविवार और 2 शनिवार को मिलाकर कुल 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, ये सभी छुट्टियां राज्यों और शहरों के हिसाब से अलग-अलग हैं। आइए जानते हैं, जनवरी-2023 में आखिर किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक। 

इन तारीखों पर रहेगा साप्ताहिक अवकाश : 
पहली छुट्टी नए साल 1 जनवरी 2023 यानी रविवार को पड़ रही है। इसके अलावा 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी और 29 जनवरी को भी रविवार है, जिसके चलते देश के सभी बैंकों बंद रहेंगे। वहीं, 14 जनवरी को दूसरा और 28 जनवरी को चौथा शनिवार पड़ रहा है। इसलिए इन तारीखों पर भी बैंकों में छुट्टी रहेगी।

Latest Videos

चालू रहेगी ऑनलाइन बैंकिंग  :
जनवरी, 2023 में भले ही बैंक महीने में आधे दिन बंद रहें, लेकिन आप चाहें तो बैंकिंग से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन निपटा सकते हैं। ऑनलाइन सर्विस (Online Banking) हमेशा चालू रहेंगी। आप किसी भी तरह का लेन-देन ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ ही एटीएम सर्विस भी चालू रहेगी। 

जानें, जनवरी-2023 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक..

तारीखदिनकहां-कहां छुट्टी
1 जनवरीरविवारदेशभर में बंद रहेंगे बैंक
2 जनवरीसोमवारमिजोरम (नए साल की छुट्टी)
8 जनवरीरविवारसभी जगह
11 जनवरी बुधवारमिशनरी दिवस (मिजोरम) 
12 जनवरीगुरुवार

स्वामी विवेकानंद जयंती, पश्चिम बंगाल में

14 जनवरीदूसरा शनिवार/मकर संक्रांतिसभी जगह
15 जनवरीरविवारसभी जगह
16 जनवरीसोमवारकनुमा पांडुगा पर आंध्र प्रदेश में, उझावर थिरुनाली पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में
22 जनवरीरविवारसभी जगह
23 जनवरीसोमवारनेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, असम
25 जनवरीबुधवारराज्यत्व दिवस पर हिमाचल प्रदेश में
26 जनवरीगुरुवारगणतंत्र दिवस, सभी जगह
28 जनवरीचौथा शनिवारसभी जगह
29 जनवरीरविवारसभी जगह
31 जनवरीमंगलवारमी डैम मी फी, असम में 


ये भी देखें : 

SBI और HDFC के बाद अब इस बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, बढ़ जाएगी लोन की EMI

PAN-Aadhaar Link: इन 6 स्टेप्स को फॉलों कर आसानी से अपने पैन से लिंक करें आधार कार्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh