बासमती चावल बनाने वाली कंपन‍ी ने एक साल में एक लाख के बना दिए 26 लाख रुपए से ज्‍यादा, जानिए कैसे

बीएसई में सूचीबद्ध यह स्टॉक 11 अक्टूबर 2021 को 209.28 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि जीआरएम ओवरसीज शेयर की कीमत (GRM Overseas Shares Price) आज 815.35 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर है, 3 महीने की इस छोटी सी अवधि में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

बिजनेस डेस्‍क। कोविड -19 महामारी (Covid-19 pandemic) की दूसरी लहर के बाद तेज बदलाव के कारण, 2021 में मल्टीबैगर स्टॉक होने पर अच्छी संख्या में शेयरों ने सूची में प्रवेश किया। जीआरएम ओवरसीज के शेयर (GRM Overseas Shares) भारत में एक प्रमुख बासमती चावल निर्माता – उनमें से एक हैं। बीएसई में सूचीबद्ध यह स्टॉक 11 अक्टूबर 2021 को 209.28 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि जीआरएम ओवरसीज शेयर की कीमत (GRM Overseas Shares Price) आज 815.35 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर है, 3 महीने की इस छोटी सी अवधि में लगभग 300 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि बीते एक साल में इस शेयर 2500 फीसदी से ज्‍यादा की छलांग लगाई है।

यह मल्टीबैगर स्टॉक 10 रुपए से 2 रुपए तक स्टॉट विभाजित होने के बाद ऊपर की ओर बढ़ रहा है और बासमती चावल निर्यातक कंपनी ने घोषणा की है कि यह भारत के सबसे बड़े बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान से जुड़ा है। अब, इसकी सहायक जीआरएम फूडक्राफ्ट प्रा.लिमिटेड 10X राइस ब्रांड B2B प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

Latest Videos

तेजी से बढ़ा है कंपनी का शेयर
जीआरएम ओवरसीज के शेयरों का हाल के दिनों में अपने शेयरधारकों को भारी रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में, जीआरएम ओवरसीज शेयर की कीमत 459.50 रुपए से बढ़कर 815.35 रुपए हो गई है, जो इस अवधि में लगभग 75 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछले 6 महीनों में, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने लगभग 160 रुपए से रुपए 815.35 प्रति शेयर के स्तर तक पहुंचा है। इस अवधि में लगभग 400 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसी तरह, पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 31.08 से बढ़कर 815 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 2500 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें:- मा‍रुति, महिंद्रा या होंडा नहीं हुंडई है भारत में लोगों की सबसे फेवरेट कार, दुनिया में टोयोटा का जलवा

एक साल में एक लाख के बन गए 26 लाख से ज्‍यादा
जीआरएम ओवरसीज शेयर प्राइस हिस्‍ट्री से संकेत लेते हुए, यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्‍यू 1.75 लाख रुपए हो जाती। अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 5 लाख रुपए हो जाती। वहीं एक साल पहले 31.08 रुपए प्रत‍ि शेयर के हिसाब से निवेशक ने एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 26 लाख रुपए से ज्‍यादा हो जाती।

यह भी पढ़ें:- पीएनबी अकाउंट होल्‍डर्स के लिए जरूरी खबर, 15 जनवरी से इन सर्विस के लिए चुकाने होंगे ज्‍यादा चार्ज

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal