ये हैं दुनिया की टॉप 20 सेफेस्‍ट एयरलाइंस, अमरीका के पांच नाम शामिल

2013 में स्थापित AirlineRatings.com एक विश्वसनीय वेबसाइट है जो यूनीक 7-स्‍टार स्‍केल एयरलाइन सुरक्षा, इनफ्लाइट प्रोडक्‍ट्स और 385 ग्‍लोबल कैरियर्स के COVID-19 अनुपालन का मूल्यांकन करती है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2022 8:18 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। एयरलाइन सेफ्टी और प्रोडक्‍ट्स का रिव्‍यू करने वाली AirlineRatings.com ने 2022 के लिए दुनिया में सबसे सुरक्षित टॉप 20 एयरलाइंस (Top 20 Safest Airlines) का ऐलान किया है। जिसमें से पांच एयरलाइन अमरीका की हैं। 2013 में स्थापित, AirlineRatings.com एक विश्वसनीय वेबसाइट है जो यूनीक 7-स्‍टार स्‍केल एयरलाइन सुरक्षा, इनफ्लाइट प्रोडक्‍ट्स और 385 ग्‍लोबल कैरियर्स के COVID-19 अनुपालन का मूल्यांकन करती है। हर साल, AirlineRatings.com दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइनों की एक सूची जारी करता है, और इस साल, एयर न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया स्थित Qantas से सबसे सुरक्षि‍त एयरलाइन होने का खिताब छीन लिया है।

इन एयरलाइन के नाम शामिल
AirlineRatings.com के प्रधान संपादक जेफ्री थॉमस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि टॉप 20 के बीच अंतर बहुत कम है, वे सभी स्टैंडआउट हैं। हमारी टॉप 20 सबसे सुरक्षित एयरलाइंस 2022 हमेशा सेफ्टी इनोवेशन, ऑपरेशनल एक्‍सीलेंस और एयरबस ए 350 और बोइंग 787 जैसे नए अधिक उन्नत विमानों की शुरूआत में सबसे आगे हैं। AirlineRatings.com के अनुसार, 2022 के लिए एयर न्यूजीलैंड दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन है, जिसमें एतिहाद एयरवेज, टीएपी एयर पुर्तगाल, कतर, क्वांटास, लुफ्थांसा और फिनएयर जैसे वाहक भी लिस्‍ट में मौजूद हैं। पांच अमेरिकी कैरियर्स में अलास्का एयरलाइंस, डेल्टा एयर लाइन्स, हवाईयन एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस शामिल हैं।

दुनिया की सेफेस्‍ट एयरलाइन की लिस्‍ट

रैंकिंगएयरलाइन का नाम
1एयर न्‍यूजीजैंड
2एतिहाद
3कतर एयरवेज
4सिंगापुर एयरलाइंस
5टैप एयर पुर्तगाल
6स्कैंडिनेवियन एयरलाइंस
7क्वांटास
8अलास्‍का एयरलाइंस
9एवा एयर
10वर्जिन ऑस्‍ट्रेलिया/अटलांटिक‍
11कैथी पैसिफ‍िक एयरवेज
12हवाईयन एयरलाइंस
13अमेरिकन एयरलाइंस
14लुफ्थांजा ग्रुप
15फ‍िनेएयर
16एयर फ्रांस/ केएलएम ग्रुप
17ब्रि‍टिश एयरवेज
18डेल्‍टा एयरलाइंस
19यूनाइटिड एयरलाइंस
20इमिरेट्स


यह भी पढ़ें:- पीएनबी अकाउंट होल्‍डर्स के लिए जरूरी खबर, 15 जनवरी से इन सर्विस के लिए चुकाने होंगे ज्‍यादा चार्ज

क्‍यों हैं एएनजेड सबसे सुरक्षित एयरलाइन
थॉमस के अनुसार, एएनजेड ने अपने शानदार इंसिडेंट रिकॉर्ड, टेक्‍नोलॉजिकल इनोवेशंस और कॉकपिट एडवांसमेंट, पायलट ट्रेनिंग और लो फ्लीट एज (औसतन सिर्फ 6.8 वर्ष) की वजह से यह खिताब अपने नाम किया है। AirlineRatings ने यह भी कहा कि ANZ के पायलट कठिन से कठिन मौसम में और रिमोट एरिया में काम करते हैं, जिससे कैरियर सेफ्टी रैंकिंग में इजाफा होता है। इसके अलावा, एयरलाइन ने COVID पॉलिसीज का शानदार पालन किया है। थॉमस ने कहा कि एयर न्यूजीलैंड ने अनगिनत पुरस्कार जीते हैं और सुरक्षा और अपने ग्राहकों पर इसका पूरा ध्यान है और पिछले 18 महीनों में, COVID-19 चुनौतियों के लिए एक और नया आयाम लेकर आया है।

यह भी पढ़ें:- मा‍रुति, महिंद्रा या होंडा नहीं हुंडई है भारत में लोगों की सबसे फेवरेट कार, दुनिया में टोयोटा का जलवा

लिस्‍ट में देखने को मिले कई बदलाव
थॉमस ने स्पष्ट किया कि सभी एयरलाइंस को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है और जब चीजें गलत होती हैं तो यह हमेशा कैरियर की गलती नहीं होती है, बल्कि कभी-कभी विमान या इंजन निर्माता की भी होती है। फ्लाइट क्रू इन घटनाओं को संभालता है, जो एक असुरक्षित एयरलाइन से एक अच्छी एयरलाइन को निर्धारित करता है। 2021 की तुलना में 2022 की रैंकिंग में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं। लगातार तीन सालों से जो क्‍वांटास नंबर 1 थी उससे यह ताज छीनकर एएनजेड नंबर 1 पर आ गई। साउथवेस्ट एयरलाइंस पिछले साल रैंकिंग नंबर 13 के बाद इस साल टॉप 20 से ही बाहर हो गई। टीएपी एयर पुर्तगाल 2021 में इस लिस्‍ट में ना होने के बाद भी यूरोप की सबसे सेफेस्‍ट एयरलाइन बन गई है।

Share this article
click me!