मा‍रुति, महिंद्रा या होंडा नहीं हुंडई है भारत में लोगों की सबसे फेवरेट कार, दुनिया में टोयोटा का जलवा

भारतीयों ने सबसे ज्यादा हुंडई की कारों (Hyundai Cars) को पसंद किया है। वहीं बात दुनियाभर के कार लवर्स की बात करें तो उनके बीच में टोयोटा (Toyota) ने अपनी जगह बनाई है जबकि दूसरे नंबर टेस्‍ला (Tesla) की गाड़ि‍या रही।

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2022 7:07 AM IST / Updated: Jan 10 2022, 12:49 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। भले ही वर्ष 2021 बीत चुका हो, लेकिन अभी भी पिछले साल को लेकर रिपोर्ट सामने आती जा रही है। अगर बात कारों की करें तो भारत में पिछले साल सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली कारों में ना तो मारुति थी ना ही होंडा और ना ही महिंद्रा। भारतीयों ने सबसे ज्यादा हुंडई की कारों (Hyundai Cars) को पसंद किया है। वहीं बात दुनियाभर के कार लवर्स की बात करें तो उनके बीच में टोयोटा (Toyaota) ने अपनी जगह बनाई है जबकि दूसरे नंबर टेस्‍ला (Tesla) की गाड़ि‍या रही। मर्स‍िडीज और बीएमडब्‍ल्‍यू का नाम पीछे रहा। वर्ष 2021 पोस्ट कोविड -19 ब्रेकआउट वर्ष था और इस वर्ष में दुनियाभर के कार निर्माताओं ने सेमीकंडक्टर की कमी को देखा और कारों के उत्‍पादन और बिक्री में रुकावटें देखने को मिली।

154 देशें में से 47 देशों में टोयोटा को किया सर्च
वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई ऑटो प्रमुख हुंडई भारत में सबसे ज्‍यादा खोजे जाने वाला ब्रांड था। टोयोटा कुल मिलाकर 2021 में सबसे अधिक खोजा जाने वाला कार ब्रांड था। रिपोर्ट के अनुसार 154 देशों में से 47 देशों में सबसे ज्‍यादा सर्च किया गया। टोयोटा को कुल 31 फीसदी सर्च किया गया जो बाकी कंपन‍ियों के मुकाबले सबसे ज्‍यादा है। जबकि 2020 में यह सर्च 34.8 फीसदी देखने को मिला था। जापानी कंपनी ने 2021 में लॉन्च किए गए वाहनों में इलेक्ट्रिक कार, दुनिया की पहली कोरोला एसयूवी और पूरी तरह से फिर से डिजाइन किया गया लैंड क्रूजर शामिल थी।

किन देशों में सबसे ज्‍यादा सर्च हुई टेस्‍ला
टोयोटा, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज ने 2021 में दुनिया भर में Google सर्च पर अपना दबदबा कायम रखा और लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष तीन स्थान बनाए रखा। जबकि मर्सिडीज तीसरे स्थान पर बनी हुई है, इसने टोयोटा और बीएमडब्ल्यू से कुछ देशों को पीछे छोड़ दिया है। 2021 में, टेस्ला हांगकांग, इज़राइल, मकाओ, सिंगापुर और चीन में सबसे अधिक खोजा जाने वाला वाहन ब्रांड था। टेस्ला ऑस्ट्रिया, बहामास, बोत्सवाना, कांगो किंशासा, क्रोएशिया, फिनलैंड, गिनी, आइसलैंड, कुवैत, मेडागास्कर, माल्टा, नॉर्वे, फिलिस्तीन, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, सीरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और यमन में दूसरे या तीसरे सबसे अधिक खोजे गए के रूप में भी दिखाई दिया।  टेस्ला ने 2021 में अपने मॉडल एस, मॉडल 3 और यहां तक कि सेमी ट्रक सहित कई वाहनों की पेशकश की।

यह भी पढ़ें:- मकर संक्रांत‍ि के दौरान भारतीय रेलवे ने इन रूटों पर बढ़ाया किराया, जानिए नया किराया

ऑडी, सुजुकि और रोल्‍स रॉयस भी
उदाहरण के लिए, ऑडी और हुंडई, 2020 की तुलना में 2021 में अधिक Google खोजों में दिखाई दिए। ऑडी ने उन देशों की संख्या को दोगुना से अधिक कर दिया जहां यह शीर्ष खोज के रूप में दिखाई दिया, 6 वें स्थान से चौथे स्थान पर आ गया। सुजुकी, जिसे 2018 के बाद से विश्व स्तर पर शीर्ष खोज के रूप में नहीं रखा गया है, कई देशों में शीर्ष खोज के रूप में फिर से दिखाई दी, जबकि रोल्स रॉयस और माज़दा प्रत्येक 2018 के बाद पहली बार किसी देश में शीर्ष पर रहीं।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: 17 महीनों में 8800 रुपए सस्‍ता हो चुका है सोना, चांदी में भी भारी गिरावट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!