पीएनबी अकाउंट होल्‍डर्स के लिए जरूरी खबर, 15 जनवरी से इन सर्विस के लिए चुकाने होंगे ज्‍यादा चार्ज

15 जनवरी से पीएनबी (PNB) बैंकिंग कार्यों से संबंधित कुछ सर्विस चार्ज जा रहे हैं। पीएनबी द्वारा सभी शुल्क वृद्धि की लिस्‍ट भी जारी की है।

बिजनेस डेस्‍क। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सर्विस चार्ज (Service Charge) बढ़ा दिए हैं, लेंडर ने हाल ही में इसका नोटिफ‍िकेशन जारी किया है। 15 जनवरी से पीएनबी बैंकिंग कार्यों से संबंधित कुछ सर्विस चार्ज जा रहे हैं। पीएनबी द्वारा सभी शुल्क वृद्धि की लिस्‍ट भी जारी की है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखि‍र बैंक ने किसमें कितना चार्ज बढ़ा दिया है।

न्यूनतम शेषराशि आवश्यकता
मेट्रो इलाकों में त्रैमासिक औसत शेष (क्यूएबी) सीमा का गैर-रखरखाव बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दिया गया है। पहले, सीमा सीमा 5,000 रुपए थी।

Latest Videos

खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाला चार्ज
पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि ग्रामीण इलाकों में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर त्रैमासिक शुल्क बढ़ाकर 400 रुपए और शहरी और मेट्रो इलाकों में  600 रुपए कर दिया गया है।

बैंक लॉकर शुल्क
पीएनबी ने ग्रामीण, अर्ध-शहरी (एसयू), शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में अपने लॉकर किराये के शुल्क में भी बढ़ोतरी की है। शहरी क्षेत्रों में लॉकर शुल्क में 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

बैंक लॉकर फ्री विजिट
15 जनवरी, 2021 से, प्रति वर्ष फ्री विजिट की संख्या घटकर 12 हो जाएगी, उसके बाद, 100 रुपए प्रति विजि‍ट का शुल्क लिया जाएगा। इससे पहले, प्रति वर्ष फ्री लॉकर विजि‍ट की संख्या प्रति वर्ष 15 निर्धारित की गई थी।

करंट अकाउंट को बंद करना
करंट अकाउंट जो 14 दिनों के बाद बंद हो जाते हैं, उन्हें 800 रुपए का जुर्माना देना होगा। पहले यह 600 रुपए था। हालांकि, 12 महीने के बाद बंद किए गए खातों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Sovereign Gold Bond scheme 2021-22: सरकार दे रही है सस्‍ता सोना खरीदने का मौका, हर साल होगा 2 फीसदी का फायदा

सेविंग अकाउंट में ट्रांजेक्शंस चार्ज
15 जनवरी से, पीएनबी प्रति माह 3 मुफ्त लेनदेन की अनुमति देगा, उसके बाद 50 रुपए प्रति लेनदेन शुल्क लिया जाएगा (बीएनए, एटीएम और सीडीएम जैसे वैकल्पिक चैनलों को छोड़कर), जो वरिष्ठ नागरिक खातों के लिए लागू नहीं है।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: 17 महीनों में 8800 रुपए सस्‍ता हो चुका है सोना, चांदी में भी भारी गिरावट

कैश हैंडलिंग चार्ज
बैंक ने सेविंग और करंट दोनों अकाउंट्स पर अपनी नकद जमा सीमा भी कम कर दी है। प्रति दिन मुफ्त जमा सीमा को मौजूदा 2 लाख रुपए से घटाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया है, और ₹1 लाख 10 पैसे प्रति पीस से अधिक शुल्क 15 जनवरी 2022 से लिया जाएगा और यह आधार और गैर-आधार दोनों शाखाओं, पीएनबी पर लागू होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस