Sovereign Gold Bond scheme 2021-22: सरकार दे रही है सस्‍ता सोना खरीदने का मौका, हर साल होगा 2 फीसदी का फायदा

Published : Jan 10, 2022, 08:44 AM ISTUpdated : Jan 10, 2022, 08:55 AM IST
Sovereign Gold Bond scheme 2021-22: सरकार दे रही है सस्‍ता सोना खरीदने का मौका, हर साल होगा 2 फीसदी का फायदा

सार

Sovereign Gold Bond scheme 2021-22: भारत सरकार (GOI) ने आरबीआई (RBI) के परामर्श से, ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है और आवेदन के खिलाफ भुगतान डिजिटल मोड (Digital Mode) के माध्यम से किया जाता है।

Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22: SGB 2022 की 9वीं सीरीज का पांच दिवसीय सब्सक्रिप्शन आज से खुल रहा है। 14 जनवरी 2022 तक बोली लगाने वालों के लिए सब्सक्रिप्शन खुला रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बयान में बताया कि SGB की कीमत 4,786 रुपए प्रति ग्राम, अपनी पिछली किश्त से 5 रुपए प्रति ग्राम कम तय की गई है। ऑनलाइन सब्सक्राइबर्स को ₹50 प्रति ग्राम की छूट दी जाएगी क्योंकि आवेदन करते समय डिजिटल रूप से भुगतान करने वाले बोलीदाताओं के लिए इश्यू मूल्य 4736 रुपए प्रति ग्राम निर्धारित किया गया है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 सीरीज 9 के संबंध में महत्वपूर्ण डिटेल:

सब्सक्रिप्शन की तारीख: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की 9वीं किश्त के लिए सब्सक्रिप्शन आज से शुरू हो गया है और यह 14 जनवरी 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा।

इश्‍यू प्राइस: जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 सीरीज 9 का इश्‍यू प्राइस 4786 रुपए प्रति ग्राम निर्धारित किया गया है।

ऑनलाइन ग्राहकों के लिए छूट: भारत सरकार (जीओआई) ने आरबीआई के परामर्श से ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। आरबीआई ने कहा कि ऐसे (ऑनलाइन या डिजिटल) निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4,736 रुपये प्रति ग्राम होगा।

यह भी पढ़ें:- नए साल में 10 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुका है Bitcoin, जानिए क्‍या हो गए हैं फ्रेश प्राइस

इंवेस्‍टमेंट लिमिट: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में न्‍यूनतम इंवेस्‍टमेंट लिमिट एक ग्राम है। निवेशक एक वित्‍त वर्ष में अधि‍कतम निवेश सीमा 4 किलोग्राम, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्टों और इसी तरह की संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम है।

केवाईसी एलिजिबिलिटी: अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) मानदंड फ‍िजिकल की खरीद के समान ही होंगे।

कहां आवेदन करें: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22, सीरीज 9 की बिक्री स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित पोस्‍ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों - NSE और BSE के माध्यम से की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 10 Jan 2022: फ्यूल प्राइस फ्रीज, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें