मकर संक्रांत‍ि के दौरान भारतीय रेलवे ने इन रूटों पर बढ़ाया किराया, जानिए नया किराया

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोनोवायरस (Coronavirus Cases) मामलों में वृद्धि को देखते हुए भीड़ के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए किराए (Railway Fare) में बढ़ोतरी का फैसला किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2022 5:55 AM IST / Updated: Jan 10 2022, 11:45 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मकर संक्रांति उत्सव (Makar Sankranti) के दौरान दक्षिणी राज्यों में 20 जनवरी, 2022 तक ट्रेन के किराए में वृद्धि करने का फैसला किया है। दक्षिण मध्य रेलवे के नोटिफ‍िकेशन (South Central Railway Notification) के अनुसार, सिकंदराबाद, हैदराबाद, लिंगमपल्ली, और बेगमपेट रेलवे स्टेशनों और सिकंदराबाद डिवीजन के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों (Platform Ticket Price) में अस्थायी रूप से वृद्धि की गई है। रेलवे ने कोरोनोवायरस (Coronavirus Cases) के मामलों में वृद्धि को देखते हुए भीड़ के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है। ज्यादातर स्टेशनों पर रेलवे ने किराया दोगुना कर दिया है जबकि सिकंदराबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत मूल कीमत से पांच गुना बढ़ा दी गई है।

यहां दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा नए किराए की सूची दी गई है:
सिकंदराबाद-
50 रुपए
हैदराबाद- 20 रुपए
वारंगल- 20 रुपए
खम्मम- 20 रुपए
लिंगमपल्ली- 20 रुपए
काजीपेट- 20 रुपए
महबूबाबाद- 20 रुपए
रामागुंडम- 20 रुपए
मंचिरयाल- 20 रुपए
भद्राचलम रोड- 20 रुपए
विकाराबाद- 20 रुपए
तंदूर- 20 रुपए
बीदर- 20 रुपए
परली वैजनाथ- 20 रुपए
बेगमपेट- 20 रुपए

यह भी पढ़ें- Sovereign Gold Bond scheme 2021-22: सरकार दे रही है सस्‍ता सोना खरीदने का मौका, हर साल होगा 2 फीसदी का फायदा

24 घंटे में पौने दो लाख से ज्‍यादा बढ़ गए केसेज
देश में कोविड केसों की स्थित‍ि को देखें तो बीते 24 घंटे में पौने दो लाख से ज्‍यादा नए केस सामने आए हैं। अगर बात दक्ष‍िण भारत के दो बड़े राज्‍यों में सबसे ज्‍यादा केस सामने आए हैं। तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में करीब 13 हजार नए केस सामने आए हैं। जबकि कर्नाटक में 12 हजार नए केस सामने देखने को मिले हैं। केरल में सबसे ज्‍यादा मौतें देखने को मिले हैं। बीते 24 घंटे में कोविड से मरने वाले लोगों की संख्‍या 44 देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- Gold And Silver Price Today: 17 महीनों में 8800 रुपए सस्‍ता हो चुका है सोना, चांदी में भी भारी गिरावट

 

Share this article
click me!