Train की AC बोगियों में दिया जाने लगा है बेडरोल- 1296 ट्रेनों में शुरू हुई सुविधा, 1 क्लिक में जानें डिटेल

Published : Jun 15, 2022, 03:58 PM ISTUpdated : Jun 15, 2022, 04:02 PM IST
Train की AC बोगियों में दिया जाने लगा है बेडरोल- 1296 ट्रेनों में शुरू हुई सुविधा, 1 क्लिक में जानें डिटेल

सार

ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी गई है। कोरोना के कारण बेडरोल और कर्टन की सुविधा को हटाया गया था। अब लगभग 1300 ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो गई है। हम आपको बता रहे हैं किन-किन ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो गई है। 

नई दिल्लीः गर्मी के वक्त में लोग ज्यादातर एसी कोच से ही सफर करना ठीक समझते हैं। रुपए ज्यादा लगते हैं तो IRCTC सुविधा भी अच्छी खासी देता है। बेडरोल (Bedroll in Trains) से लेकर तौलिया तक दिया जाता है। लेकिन कोरोना के कारण ट्रेन के एसी डिब्बों से बेडरोल को हटा दिया गया था। अब उसे दोबोरा शुरू किया गया है। लेकिन अभी भी कई ट्रेनों में यह सुविधा शुरू नहीं की गई है। इससे कई यात्रियों को अपने साथ चादर, तकिया लेकर जाना पड़ता था। अब ट्रेनों में इस असुविधा को खत्म कर दिया गया है। 

कोरोना के दौरान बंद हुई थी सुविधा
कोरोना काल के दौरान रेलवे ने संक्रमण को रोकने के लिए कई अहम निर्णय लिए थे। इसी दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद किया था। कई ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा भी खत्म कर दी गई थी। लेकिन अब रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने बंद की गई ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। साथ ही एसी डिब्बों में बेडरोल, कर्टन वगैरह की सुविधा भी शुरू हो रही है। अब तक तकरीबन 13 सौ ट्रेनों में यह सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसी ट्रेनें हैं, जिनके एसी डिब्बों में बेडरोल और कर्टन वगैरह की सुविधा नहीं दी जा रही है। रेल सूत्रों की मानें तो बाकी ट्रेनों में भी यह सुविधा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। 

आसानी से जान सकेंगे किस ट्रेन में बेडरोल की है सुविधा
पिछले कुछ महीनों में भारतीय रेलवे एसी डिब्बों में बेडरोल और कर्टन की सुविधा की शुरुआत कर दी है। अब तक लगभग 1296 ट्रेनों में यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। लेकिन यात्रियों को अभी भी इस बात की जानकारी नहीं हो पाती है कि किस ट्रेन में यह सुविधा बहाल हुई है और किस ट्रेन में अभी तक बेडरोल नहीं मिल रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप यह जान सकेंगे कि किस ट्रेन में बेडरोल मिल रहा है और किस ट्रेन में नहीं। इसके लिए आप यहां क्लिक कर सारी जानकारी ले सकेंगे। बस आपको दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद आप ट्रेन नंबर भरकर देख लें कि आप जिस ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं, उसमें बेडरोल की सुविधा शुरू हुई या नहीं। 

इस ट्रेन में इस तिथि से मिलेगा बेडरोल

  • 11038 गोरखपुर-पुणे एक्स. 25 जून
  • 11056 गोदान एक्सप्रेस 03 जुलाई
  • 11060 छपरा-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई
  • 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई
  • 11082 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 24 जून
  • 12166 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई
  • 12511 राप्तीसागर एक्सप्रेस 23 जून
  • 12587 अमरनाथ एक्सप्रेस 27 जून
  • 12589 गोरखपुर सिकंदराबाद 15 जून
  • 12591 गोरखपुर यशवंतपुर 02 जुलाई
  • 12597 गोरखपुर-सीएसएमटी 05 जुलाई
  • 15008 कृषक एक्सप्रेस 21 जून
  • 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई
  • 15053 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 25 जून
  • 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 04 जुलाई
  • 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 06 जुलाई
  • 18202 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस 17 जून
  • 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्स. 25 जून
  • 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्स. 29 जून
  • 20104 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट 28 जून
  • 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्स. 20 जून
  • 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 05 जुलाई

यह भी पढ़ें- रेलवे की नई गाइडलाइनः स्लीपर में 40, 1st-2nd AC में 50 से 70 Kg लगेज का नियम चेंज, लगेगा फ्लाइट जैसा चार्ज

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर