मोबाइल चोरी जाने पर नहीं होगा आपके फोटो-वीडियो का मिसयूज, 3 स्टेप में डिलिट कर सकते हैं पूरा डेटा

आपका फोन अगर चोरी हो गया है या खो गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। फाइंड माय डिवाइस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फोन के डेटा को इरेज कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आप अपने फोन को वापस भी पा सकते हैं। 

Moin Azad | Published : Jun 15, 2022 6:07 AM IST / Updated: Jun 15 2022, 11:43 AM IST

नई दिल्लीः कभी-कभी ना चाहते हुए भी लोगों के साथ ऐसा कुछ गुजर जाता है कि लोग चाह कर भी उसे भूल नहीं पाते। ऐसी ही घटनाओं में से एक है मोबाइल का चोरी हो जाना या खो जाना। मोबाइल के खो जाने से लोग परेशान हो जाते हैं कि कहीं उनके फोन के साथ मिसयूज ना हो जाए। कोई डेटा चुरा कर उसका गलत इस्तेमाल ना कर ले। मॉडर्न स्मार्टफोन्स में लोगों के पर्सनल फोटो-वीडियो, लॉगिन क्रेडेंशियल्स, बैंकिंग डिटेल्स और दूसरे इंपॉर्टेंट डेटा मौजूद होते हैं। ऐसे में अगर किसी ऐसी स्थिति में आपका एंड्रॉयड फोन (Android Mobile) गुम हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है।

इस फीचर के इस्तेमाल से डेटा होगा इरेज
फोन गुम हो जाने से डर लगता है तो आपको कुछ बातें जाननी होंगी। फोन में एक बिल्ट-इन फीचर फाइंड माय डिवाइस (Find My Device) का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके जरिए फोन को दूर बैठे ही लोकेट कर लॉक किया जा सकता है और डेटा को इरेज किया जा सकता है। एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में आने वाला बिल्ट-इन फाइंड माय डिवाइस फीचर यूजर्स को दूर बैठे स्मार्टफोन को लोकेट करने की इजाजत देता है। इसके लिए यूजर्स को www.google.com/android/find पर जाना होता है या प्ले स्टोर से फाइंड माय डिवाइस ऐप को डाउनलोड करना होता है। 

ऐसे डिलिट कर सकते हैं डेटा 

तीन स्टेप से अपने फोन को ऐसे करें सिक्योर

यह भी पढ़ें- क्रेडिट कार्ड से करते हैं ट्रांजेक्शन? तो पहले जान लें क्या होता है मिनिमम ड्यू अमाउंट

Share this article
click me!