
नई दिल्लीः WhatsApp भारत में अपनी सर्विस को बढ़ा रहा है। चैट सर्विस को बढ़ाते हुए अब डिजिटल पेमेंट सेक्टर में भी व्हाट्सएप ने कदम रख दिया है। ऐसे में व्हाट्सएप उन यूजर्स को 105 रुपये का कैशबैक दे रहा है, जो पेमेंट्स के लिए WhatsApp Pay का इस्तेमाल करेंगे। कंपनी वॉट्सऐप पे के यूज को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रही है। भारत में ज्यादातर डिजिटल यूजर्स Google Pay, Phone Pe या Paytm जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट्स के लिए करते हैं।
तीन पेमेंट पर मिलेगा कैशबैक
WhatsApp द्वारा यूजर्स को टोटल 105 रुपये का कैशबैक अलग-अलग पेमेंट में दिया जाएगा। बता दें कि तीन पेमेंट वॉट्सऐप पे की मदद से करने पर यूजर्स को हर बार 35 रुपये का कैशबैक मिलेगा। गौर करने वाली बात ये है कि इसके लिए अमाउंट की कोई लिमिट नहीं रखी गई है। यानी यूजर्स को 1 रुपये का भी पेमेंट करने पर 35 रुपये कैशबैक के तौर पर मिल जाएगा। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि ये लिमिटेड टाइम ऑफर है और केवल चुनिंदा कस्टमर्स को ही इसका फायदा मिलेगा। इसलिए आप भी इसे चेक करें कि कहीं वो लकी कस्टमर आप तो नहीं।
WhatsApp Pay के जरिए भेजें पैसे
यह भी पढ़ें- OTTplay Premium: 1 सब्सक्रिप्शन में पाएं 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा, 100 से भी कम रुपए में आएगा पैक
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News