WhatsApp Pay से 1 रुपए के पेमेंट पर पा सकते हैं 35 रु का कैशबैक! 3 पेमेंट पर अकाउंट में आएंगे 105, यह है तरीका

Published : Jun 15, 2022, 08:15 AM IST
WhatsApp Pay से 1 रुपए के पेमेंट पर पा सकते हैं 35 रु का कैशबैक! 3 पेमेंट पर अकाउंट में आएंगे 105, यह है तरीका

सार

व्हाट्सऐप अब यूजर्स को डिजिटल पेमेंट का भी ऑप्शन दे रहा है। कंपनी के इस नए फीचर के प्रोमोशन के लिए WhatsApp Pay ने सेलेक्टेड यूजर्स को 105 रुपए कैशबैक देने का ऐलान किया है। हैरानी की बात यह है कि कैशबैक के लिए पेमेंट की लिमिट नहीं तय की गई है। लकी कस्टमर्स को 1 रुपए के पेमेंट पर भी कैशबैक मिल सकता है। 

नई दिल्लीः WhatsApp भारत में अपनी सर्विस को बढ़ा रहा है। चैट सर्विस को बढ़ाते हुए अब डिजिटल पेमेंट सेक्टर में भी व्हाट्सएप ने कदम रख दिया है। ऐसे में व्हाट्सएप उन यूजर्स को 105 रुपये का कैशबैक दे रहा है, जो पेमेंट्स के लिए WhatsApp Pay का इस्तेमाल करेंगे। कंपनी वॉट्सऐप पे के यूज को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रही है। भारत में ज्यादातर डिजिटल यूजर्स Google Pay, Phone Pe या Paytm जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट्स के लिए करते हैं। 

तीन पेमेंट पर मिलेगा कैशबैक
WhatsApp द्वारा यूजर्स को टोटल 105 रुपये का कैशबैक अलग-अलग पेमेंट में दिया जाएगा। बता दें कि तीन पेमेंट वॉट्सऐप पे की मदद से करने पर यूजर्स को हर बार 35 रुपये का कैशबैक मिलेगा। गौर करने वाली बात ये है कि इसके लिए अमाउंट की कोई लिमिट नहीं रखी गई है। यानी यूजर्स को 1 रुपये का भी पेमेंट करने पर 35 रुपये कैशबैक के तौर पर मिल जाएगा। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि ये लिमिटेड टाइम ऑफर है और केवल चुनिंदा कस्टमर्स को ही इसका फायदा मिलेगा। इसलिए आप भी इसे चेक करें कि कहीं वो लकी कस्टमर आप तो नहीं। 

WhatsApp Pay के जरिए भेजें पैसे 

  • पहले किसी कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें। 
  • फिर चैट बॉक्स में नजर आ रहे पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अगर आपने बैंक अकाउंट ऐड नहीं किया हो तो आपको यहां get started का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा। 
  • इसके बाद आपको verify में क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा। पेमेंट्स को उपयोग करने के लिए आपको वॉट्सऐप नंबर और बैंक अकाउंट नंबर दोनों सेम होने चाहिए। 
  • इसके बाद आपको verify पर क्लिक करना होगा। 
  • जैसे ही एक बार आपका बैंक वेरिफाइड हो जाए। अपने बैंक अकाउंट को ऐड करें। इसके लिए आपको Add ऑप्शन पर टैप करना होगा। 
  • इसके बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपका बैंक अकाउंट ऐड हो चुका होगा और अब आपको अमाउंट डालना होगा। 
  • इसके बाद Next पर क्लिक करना होगा। 
  • अगर एक से ज्यादा बैंक अकाउंट ऐड किए गए हैं तो आपको बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होगा। 
  • इसके बाद सेंड पेमेंट ऑप्शन जाना होगा औऱ Continue करना होगा। 
  • इसके बाद आपको UPI PIN कंफर्म करना होगा। 
  • इसके बाद रिसीवर को अमाउंट चला जाएगा और आपके बैंक अकाउंट में 35 रुपये आ जाएंगे। 
  • आपको बता दें फिलहाल ये कैशबैक ऑफर केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है। 

यह भी पढ़ें- OTTplay Premium: 1 सब्सक्रिप्शन में पाएं 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म का मजा, 100 से भी कम रुपए में आएगा पैक

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें