
नई दिल्लीः गर्मी के वक्त में लोग ज्यादातर एसी कोच से ही सफर करना ठीक समझते हैं। रुपए ज्यादा लगते हैं तो IRCTC सुविधा भी अच्छी खासी देता है। बेडरोल (Bedroll in Trains) से लेकर तौलिया तक दिया जाता है। लेकिन कोरोना के कारण ट्रेन के एसी डिब्बों से बेडरोल को हटा दिया गया था। अब उसे दोबोरा शुरू किया गया है। लेकिन अभी भी कई ट्रेनों में यह सुविधा शुरू नहीं की गई है। इससे कई यात्रियों को अपने साथ चादर, तकिया लेकर जाना पड़ता था। अब ट्रेनों में इस असुविधा को खत्म कर दिया गया है।
कोरोना के दौरान बंद हुई थी सुविधा
कोरोना काल के दौरान रेलवे ने संक्रमण को रोकने के लिए कई अहम निर्णय लिए थे। इसी दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद किया था। कई ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा भी खत्म कर दी गई थी। लेकिन अब रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने बंद की गई ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। साथ ही एसी डिब्बों में बेडरोल, कर्टन वगैरह की सुविधा भी शुरू हो रही है। अब तक तकरीबन 13 सौ ट्रेनों में यह सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसी ट्रेनें हैं, जिनके एसी डिब्बों में बेडरोल और कर्टन वगैरह की सुविधा नहीं दी जा रही है। रेल सूत्रों की मानें तो बाकी ट्रेनों में भी यह सुविधा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।
आसानी से जान सकेंगे किस ट्रेन में बेडरोल की है सुविधा
पिछले कुछ महीनों में भारतीय रेलवे एसी डिब्बों में बेडरोल और कर्टन की सुविधा की शुरुआत कर दी है। अब तक लगभग 1296 ट्रेनों में यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। लेकिन यात्रियों को अभी भी इस बात की जानकारी नहीं हो पाती है कि किस ट्रेन में यह सुविधा बहाल हुई है और किस ट्रेन में अभी तक बेडरोल नहीं मिल रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप यह जान सकेंगे कि किस ट्रेन में बेडरोल मिल रहा है और किस ट्रेन में नहीं। इसके लिए आप यहां क्लिक कर सारी जानकारी ले सकेंगे। बस आपको दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद आप ट्रेन नंबर भरकर देख लें कि आप जिस ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं, उसमें बेडरोल की सुविधा शुरू हुई या नहीं।
इस ट्रेन में इस तिथि से मिलेगा बेडरोल
यह भी पढ़ें- रेलवे की नई गाइडलाइनः स्लीपर में 40, 1st-2nd AC में 50 से 70 Kg लगेज का नियम चेंज, लगेगा फ्लाइट जैसा चार्ज
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News