Train की AC बोगियों में दिया जाने लगा है बेडरोल- 1296 ट्रेनों में शुरू हुई सुविधा, 1 क्लिक में जानें डिटेल

ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी गई है। कोरोना के कारण बेडरोल और कर्टन की सुविधा को हटाया गया था। अब लगभग 1300 ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो गई है। हम आपको बता रहे हैं किन-किन ट्रेनों में यह सुविधा शुरू हो गई है। 

नई दिल्लीः गर्मी के वक्त में लोग ज्यादातर एसी कोच से ही सफर करना ठीक समझते हैं। रुपए ज्यादा लगते हैं तो IRCTC सुविधा भी अच्छी खासी देता है। बेडरोल (Bedroll in Trains) से लेकर तौलिया तक दिया जाता है। लेकिन कोरोना के कारण ट्रेन के एसी डिब्बों से बेडरोल को हटा दिया गया था। अब उसे दोबोरा शुरू किया गया है। लेकिन अभी भी कई ट्रेनों में यह सुविधा शुरू नहीं की गई है। इससे कई यात्रियों को अपने साथ चादर, तकिया लेकर जाना पड़ता था। अब ट्रेनों में इस असुविधा को खत्म कर दिया गया है। 

कोरोना के दौरान बंद हुई थी सुविधा
कोरोना काल के दौरान रेलवे ने संक्रमण को रोकने के लिए कई अहम निर्णय लिए थे। इसी दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद किया था। कई ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा भी खत्म कर दी गई थी। लेकिन अब रेल यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने बंद की गई ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। साथ ही एसी डिब्बों में बेडरोल, कर्टन वगैरह की सुविधा भी शुरू हो रही है। अब तक तकरीबन 13 सौ ट्रेनों में यह सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसी ट्रेनें हैं, जिनके एसी डिब्बों में बेडरोल और कर्टन वगैरह की सुविधा नहीं दी जा रही है। रेल सूत्रों की मानें तो बाकी ट्रेनों में भी यह सुविधा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। 

Latest Videos

आसानी से जान सकेंगे किस ट्रेन में बेडरोल की है सुविधा
पिछले कुछ महीनों में भारतीय रेलवे एसी डिब्बों में बेडरोल और कर्टन की सुविधा की शुरुआत कर दी है। अब तक लगभग 1296 ट्रेनों में यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। लेकिन यात्रियों को अभी भी इस बात की जानकारी नहीं हो पाती है कि किस ट्रेन में यह सुविधा बहाल हुई है और किस ट्रेन में अभी तक बेडरोल नहीं मिल रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप यह जान सकेंगे कि किस ट्रेन में बेडरोल मिल रहा है और किस ट्रेन में नहीं। इसके लिए आप यहां क्लिक कर सारी जानकारी ले सकेंगे। बस आपको दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है। उसके बाद आप ट्रेन नंबर भरकर देख लें कि आप जिस ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं, उसमें बेडरोल की सुविधा शुरू हुई या नहीं। 

इस ट्रेन में इस तिथि से मिलेगा बेडरोल

यह भी पढ़ें- रेलवे की नई गाइडलाइनः स्लीपर में 40, 1st-2nd AC में 50 से 70 Kg लगेज का नियम चेंज, लगेगा फ्लाइट जैसा चार्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts