एलआईसी के लिस्ट होने से पहले मई में 7 फीसदी टूटा बाजार, निवेशकों को 25 लाख करोड़ से ज्यादा नुकसान

शेयर बाजार में मई के महीने में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। आज भी शेयर बाजार 1000 अंकों तक टूट चुका है। वहीं एलआईसी भी मार्केट में लिस्ट होने को तैयार है। जहां निवेशकों की खून-पसीने की कमाई लगी हुई है।

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2022 6:39 AM IST

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं एलआईसी की लिस्टिंग भी होने वाली है। ऐसे में निवेशकों के माथे पर अभी से पसीने छूटने लगे हैं। मई के महीने में शेयर बाजार 7 फीसदी तक गिर चुका है। बाजार निवेशकों को करीब 25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा नुकसान हो चुका हैै। आंकड़ों की मानें तो सेंसेक्स और निफ्टी 7 मार्च के बाद निचले लेवल पर आ गए हैं। इसका मतलब है कि शेयर बाजार करीब तीने महीने के निचले स्तर पर आ गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।

आज करीब 1000 अंकों के करीब गिरावट
गुरुवार को शेयर बाजार में करीब एक हजार अंकों तक गिर गया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय यानी 11 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 1026 अंकों की गिरावट के साथ 53062 अंंकों पर कारोबार कर रहा है, जो कि 3 महीनों के निचले स्तर पर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 311 अंकों की गिरावट के साथ 15850 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जोकि तीन महीनों कार निचला स्तर है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में शेयर बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

Latest Videos

मई में 7 फीसदी तक गिरा सेंसेक्स  
मई के महीने में शेयर बाजार में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। 29 मई को सेंसेक्स 57060.87 अंकों पर कारोबार कर रहा था, जो आज 53047.75 अंकों तक गिर गया। इसका मतलब है इस दौरान सेंसेक्स 4013.12 अंक यानी 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। सेंसेक्स इससे पहले 8 मार्च को इस लेवल पर दिखाई दिया था। उस समय शेयर बाजार रूस-यूक्रेन वॉर की वजह से गिर रहा था। जानकारों की मानें तो महंगाई का लेवल बढऩे से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

निफ्टी 1258 अंक टूटा
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी मई के महीने में काफी गिर चुका हैै। मई के महीने में निफ्टी 1258 अंकों तक गिर चुका है। आंकड़ों के अनुसार 29 अप्रैल को निफ्टी 17,102.55 अंकों पर बंद हुआ। जबकि आज निफ्टी 15,856 अंकों तक नीचे गिर गया है। इसका मतलब है कि इस दौरान निफ्टी 1257.85 अंकों तक गिर चुका है। निफ्टी का यह लेवल 7 मार्च 2022 को था।

निवेशकों को मई में 25 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
मई के ब्लड बाथ की वजह निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार निवेशकों को 25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। वैसे बीएसई का मार्केट कैन निवेशकों के फायदे और नुकसान से जुड़ा हुआ होता है। 29 अप्रैल को शेयर बाजार बंद होने तक बीएसई का मार्केट कैप 2,66,97,882.22 करोड़ रुपए था। जोकि गुरुवार को कारोबारी स्तर के दौरान 2,41,84,025.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान निवेशकों को 25,13,856.75 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज