Management: महंगाई के इस दौर में घर चलाना और बचत भी करना कैसे हो सकता है आसान, बस फॉलो किजिए ये जरूरी टिप्स

घर खर्च चलाना और बचत भी करना आज के महंगाई के समय में यह बेहद मुश्किल टास्क है, मगर जरा सी सावधानी और  सूझबूझ से काम  लिया जाए तो यह भी संभव हो  जाएगा। इसके लिए कुछ जरूरी टिप्स पर ध्यान देना जरूरी है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2022 1:16 PM IST

नई दिल्ली। महंगाई किसी कदर बढ़ी है। पेट्रोल-डीजल से लेकर नींबू, तेल और सब्जियों के अलावा जरूरी वस्तुओं के दाम किस कदर बढ़े हैं, यह सभी जानते हैं। वहीं, आमदनी सीमित है। या यूं कहें कि कोरोना महामारी ने आमदनी पर लगाम कसी है। ऐसे में घर का खर्च चलाना कितना मुश्किल हो रहा है, इससे सभी दो-चार हो रहे हैं। ज्यादातर घरों में आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया जैसी हालत हो गई है। ऐसे में कम खर्च में  घर कैसे चलाएं, यह जानना बेहद जरूरी हो गया है। 

महंगाई का असर छोटे या बड़े दोनों आमदनी वालों पर बराबर दिख रहा है। कम पैसे की वजह से घर खर्च ठीक से नहीं चल पा रहा, तो आज जानते हैं कि महंगाई की चोट को हल्का करने वाले जरूरी टिप्स, जिससे कम खर्च में भी घर को बेहतर तरीके से चलाया जा सके। हम पैसे बचा भी लें और किसी चीज की कमी भी न होने पाए। 

Latest Videos

बचत पर फोकस करना जरूरी 
अभी जो फार्मूला चलता है, उसके मुताबिक, कमाई, खर्च और बचत को महत्व दिया  जाता है। लेकिन इस  इसमें बदलाव का समय आ गया है। कमाई के बाद सीधे बचत और तब खर्च पर आना होगा। सैलरी मिलते ही खर्च पर फोकस करने लगते हैं और कई बार अनाप-शनाप खर्च करते हैं। ऐसे में ठीक से बचत नहीं हो पाता, तो अब इसे बदलकर निश्चित बचत पर फोकस करें और फिर बचे हुए पैसे से खर्च चलाइए। बचत का तरीका और इसका महत्व सिर्फ एक नहीं बल्कि, घर के सभी सदस्यों को जानना जरूरी होगा। तभी यह सफल  भी होगा। इसे कैंपेन की तरह लेकर चलना होगा। 

बचत का अनुपात बढ़ाइए, रिटर्न आपको ही अच्छा मिलेगा 
अभी तक आप सैलरी मिलने के बाद जिस अनुपात में पैसा खर्च कर रहे थे और फिर बचत कर रहे थे, इसे भी बदलना जरूरी है, क्योंकि महंगाई बढ़ने के साथ-साथ आप जो बचत कर रहे हैं, वह आने वाले समय में पर्याप्त रिटर्न नहीं दे पाएगा। इसलिए इसे बढ़ाना जरूरी है और यह आपके फायदे के लिए ही होगा। आप यह सोचकर बचत का अनुपात बढ़ाइए कि आने  वाले समय में इसका जो रिटर्न मिलने वाला है, वह भी आपके ही काम आएगा। ज्यादा पैसा आपको ज्यादा रिटर्न देगा। 

बचत को ऑटो डेबिट मोड पर रखें 
आवश्यक निवेश के लिए इसे सेल्फ की जगह ऑटो डेबिट के हिसाब से ले चलें, क्योंकि सैलरी मिलते ही आप लालच में आकर पैसा अनाप-शनाप पैसा खर्च करेंगे और तब आप बचत के लिए  जरूरी पैसा नहीं रख पाएंगे। ऐसे में पहले ही बचत के अनुपात के  लिए निर्धारित  जगहों पर ऑटो डेबिट मोड केे जरिए पैसे को निकल जाने दें। इसके बाद खर्च के बचे पैसो से जरूरत हिसाब से खर्च करें। बचत के लिए आप एसआईपी, रेकरिंग, एफडी, पीपीएफ आदि में पैसा रख सकते हैं।  यह ध्यान रहे कि बचत किसी भी एक जगह न करके थोड़ा-थोड़ा कुछ जगहों पर करें, इससे रिस्क कम होगा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

टीना की दूसरी शादी के बीच पहले पति भी चर्चा में आए, लड़कियां बोलीं- मुझे शादी कर लो प्लीज

ससुर-बहू के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद जो हुआ उसने दोनों की जिंदगी में तूफान ला दिया

पीएम किसान सम्मान निधि में खाताधारकों को मिलने वाली है खुशखबरी

राजनीति के बड़े खिलाड़ी शहबाज, जानेंं क्यों कहा जा रहा माइकताेड़ प्रधानमंत्री

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया