सेकंड-हैंड लग्जरी कार विक्रेता बिग बॉय टॉयज की बिक्री में विस्तार, नए सेगमेंट में प्रवेश करने की है योजना

कंपनी अगले एक-दो महीने में हैदराबाद में नया शोरूम खोलने पर काम कर रही है। इसके अलावा उसने नई कारों की बिक्री भी शुरू कर दी है।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2019 9:09 AM IST

नई दिल्ली: रॉल्स रॉयस, फरारी और बीएमडब्ल्यू जैसी सेकेंड हैंड लक्जरी कारों की बिक्री करने वाली कंपनी बिग बॉय टॉयज की अपने बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने की योजना है। साथ ही कंपनी ने लक्जरी मोटरसाइकिल और नई लक्जरी कारों की बिक्री भी शुरू की है। इसके अलावा कंपनी की दक्षिण भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए हैदराबाद में शोरूम खोलने की भी योजना है।

कंपनी ने किया 2018-19 में 225 करोड़ तक का कारोबार

Latest Videos

गुरुग्राम की यह कंपनी अभी दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में खुदरा कारोबार करती है। कंपनी का लक्ष्य अपने मुख्य कारोबार को बढ़ाने का है। साथ ही उसकी शेयर बाजार में प्रवेश करने की कोई योजना नहीं है। कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक जतिन आहूजा ने बताया, ‘‘ कड़ी चुनौतियों के बावजूद हम चालू वित्त वर्ष में पिछले साल जैसा प्रदर्शन करने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं। बाजार में नरमी के असर से बचने के लिए हमने नई कारों और लक्जरी मोटरसाइकिल की बिक्री भी शुरू की है।’’

कंपनी ने 2018-19 में 225 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। आहूजा ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगले दो से तीन साल में अपना कारोबार 1,000 करोड़ रुपए पर पहुंचाने का है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर