देश के 32 करोड़ Feature Phone Users के लिए बड़ी खबर, जल्‍द ही कर पाएंगे UPI Payment

मौजूदा समय में देश में 32 करोड़ के आसपास फीचर फोन (Feature Phone Users) इस्‍तेमाल करते हैं। इन लोगों के लिए आरबीआाई जल्‍द यूपीआई पेमेंट प्रोडक्‍ट (UPI Payment) लांच करने की तैयारी कर रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2021 5:48 AM IST / Updated: Dec 08 2021, 02:10 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। देश के उन 32 करोड़ लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है जो फीचर फोन (Feature Phone Users) का इस्‍तेमाल करते हैं। अब वो भी स्‍मार्टफोन यूजर्स की तरह यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर पाएंगे। इसके लिए आरबीाअई यूपीआई पेमेंट प्रोडक्‍ट लाने का विचार कर रहा है। यह बात खुद आबीआई गवर्नर शक्‍त‍िकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das)  ने कही है। आापको बता दें क‍ि आज आरबीआई गवर्नर तीन दिनों तक चली आरबीआई एमपीसी की बैठक में होने वाले फैसलों की घोषणा कर रहे थे।

फीचर फोन यूजर्स के लिए यूपीआई
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की कि फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए यूपीआई-आधारित भुगतान उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे। गवर्नर ने आरबीआई की खुदरा प्रत्यक्ष योजना के लिए यूपीआई भुगतान के लिए लेनदेन की सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया। आपको बता दें क‍ि देश में 32 करोड़ लोग ऐसे हैं जो आज भी फीचर फोन का इस्‍तेमाल करते हैं। ऐसे में वो यूपीआई पेमेंट सर्विस से महरूम हैं। इस सुविधा को अब फीचर फोन में लाने का विचार क‍िया जा रहा है।  

Latest Videos

ये भी हुए फैसले
आरबीआई की रिटेल डायरेक्‍ट योजना केंद्रीय बैंक के साथ गिल्ट प्रतिभूति खाता खोलकर व्यक्तियों द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश की सुविधा प्रदान करती है। गवर्नर ने कहा कि इससे यूपीआई भुगतान खंड को गहरा करने और उपभोक्ताओं के लिए लेनदेन को आसान बनाने में मदद मिलेगी। आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि वह भुगतान प्रणाली में विभिन्न शुल्कों पर एक चर्चा पत्र जारी करेगा जिसमें कार्ड, वॉलेट और यूपीआई शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- RBI Monetary Policy: घर, गाड़ी और पर्सनल लोन की किश्‍तों पर नहीं पड़ेगा असर, लेकिन बढ़ सकती है महंगाई

रेपो दर में नहीं हुआ बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक नीति समिति (RBI Monetary Policy) ने 8 दिसंबर को प्रमुख लेंड‍िंग रेट, रेपो रेट में कोई बदलाव ना करते हुए 4 फीसदी पर रखा है। रेपो वह दर है जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों को शॉर्ट टर्म में धन उधार देता है। यह लगातार नौवीं बार है जब पॉलिसी मीटिंग में प्रमुख उधार दर में कोई बदलाव नहीं किया है। यह घोषणा ओमाइक्रोन वैरिएशन के खतरे को देखते हुए लिया गया है। अब तक, भारत में दो दर्जन से अधिक ओमाइक्रोन मामले सामने आए हैं। जिसकी वजह से राज्यों को नए यात्रा प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर किया है। ऐसी आशंका है कि ओमाइक्रोन उछाल से देश में कोविड-19 की तीसरी लहर पैदा हो सकती है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन