
Gold And Silver Price: मौजूदा समय में सोना और चांदी के दाम (Gold And Silver Price) में ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा है। जहां सोने के दाम (Gold Price Today) 47 से 48 हजार प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम ( Silver Price Today) भी 62 हजार रुपए के लेवल को क्रॉस नहीं कर सकी है । वास्तव में डॉलर इंडेक्स में लगातार उतार चढ़ाव और ओमाइक्रॉन कोरोना वायरस लेकर आ रही अपडेट की वजह से ऐसा देखे को मिल रहा है। विदेशी बाजारों में भी सोना 1800 का लेवल तोड़ने को लेकर संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा है। चांदी भी 23 डॉलर से नीचे बनी हुई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर भारतीय बाजारों से लेकर विदेशी बाजारों तक सोना और चांदी किस लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।
भारतीय बाजार में सोना उछला
भारतीय बाजार मल्टी कमोडिटी इंडेक्स में सोने के दाम में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सोने के दाम 73 रुपए प्रति दस ग्राम क तेजी के साथ 48133 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 48150 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था और 48156 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ उच्च स्तर पर आया। वैसे मंगलवार को सोने के दाम 48060 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत में गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी इंडेक्स में चांदी 9 बजकर 20 मिनट में चांदी की कीमत 65 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 61763 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 61754 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ ओपन हुई थी और 61736 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ निचले स्तर पर गया। आपको बता दें कि मंगलवार को चांदी 61828 रुपए के साथ बंद हुई थी।
यह भी पढें:- Gold And Silver Price Today: यही है सोना खरीदने का समय, चांदी के दाम में भी गिरावट, जानिए फ्रेश रेट
विदेशी बाजारों में गोल्ड और सिल्वर में तेजी
विदेशी बाजारों में गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में 5.70 डॉलर की तेजी के साथ 1790.40 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि यूरोपीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1584.41 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि लंदन के मार्केट में सोना 2.12 पाउंड की तेजी के साथ 1349.28 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर चांदी की कीमत की बात करें तो कॉमेक्स मार्केट में 22.53 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि यूरोपीय मार्केट में चांदी में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि लंदन के बाजार में चांदी 16.98 डॉलर पर कारोबार कर रही है।