थोक महंगाई दर में बड़ा झटका, मार्च में WPI 14.55 फीसदी पर पहुंचा

Published : Apr 18, 2022, 03:43 PM IST
थोक महंगाई दर में बड़ा झटका, मार्च में WPI 14.55 फीसदी पर पहुंचा

सार

वाणिज्य मंत्रालय एंड इंडस्ट्री ने आज एक बयान में कहा मार्च, 2022 में महंगाई की उंची दर मुख्य रूप से क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस, खनिज तेल, मूल धातुओं आदि की कीमतों में वृद्धि की वजह से देखने को मिली है। वास्तव में रूस-यूक्रेन वॉर की वजह से ग्लोबल स्पलाई चेन में काफी व्यवधान देखने को मिला है।

बिजनेस डेस्क। होल प्राइस इंडेक्स पर आधारित भारत की महंगाई मार्च 2021 में 7.89 फीसदी की तुलना में मार्च 2022 में महंगाई दर 14.55 फीसदी पर पहुंच गई है। वाणिज्य मंत्रालय एंड इंडस्ट्री ने आज एक बयान में कहा मार्च, 2022 में महंगाई की उंची दर मुख्य रूप से क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस, खनिज तेल, मूल धातुओं आदि की कीमतों में वृद्धि की वजह से देखने को मिली है। वास्तव में रूस-यूक्रेन वॉर की वजह से ग्लोबल स्पलाई चेन में काफी व्यवधान देखने को मिला है।

फ्यूल और बिजली ग्रुप इंडेक्स में तेजी
फ्यूल और बिजली ग्रुप इंडेक्स मार्च 2022 में 5.68 फीसदी बढ़ा, जो फरवरी 2022 में 2.73 फीसदी की दर बढ़ा था। होल प्राइस इंडेक्स में फ्यूल और पॉवर ग्रुप का वेट 13.2 फीसदी है। फरवरी 2021 में होल प्राइस इंडेक्स 13.11 फीसदी बढ़ा, जबकि जनवरी में यह आंकड़ा 13.68 फीसदी था। अप्रैल 2022 महीने का होल प्राइस इंडेक्स 17 मई 2022 को रिलीज होगा।

यह भी पढ़ेंः- मार्च में महंगाई बढ़कर करीब 7 फीसदी पर पहुंची, फूड इंफ्लेशनल 7.68 फीसदी पर पहुंची

इनमें भी हुआ इजाफा
- मार्च महीने में मैन्यूफैक्चरर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर फरवरी के 9.84 फीसदी से बढ़कर 10.71 फीसदी पर आई।
- आलू की होल प्राइस रेट फरवरी के 14.78 फीसदी से बढ़कर 24.62 फीसदी पर रही। - मार्च में प्याज की महंगाई दर -26.37 फीसदी से बढ़कर -9.33 फीसदी पर आई।
- अंडे, मास और मछली की महंगाई दर 8.14 फीसदी से बढ़कर 9.42 फीसदी पर पहुंची है।
- मार्च महीने में सब्जियों की थोक महंगाई दर में कुछ राहत मिली है, जो 26.93 फीसदी से घटकर 19.88 फीसदी पर आ पहुंची है।

यह भी पढ़ेंः- पूरे भारत में सब्जियों की कीमतों में उछाल, नींबू 300 रुपए किलो के पार, जानिए इसकी वजह

रिटेल महंगाई में भी हुआ था इजाफा
मार्च के महीने में रिटेल यानी खुदरा महंगाई दर में भी इजाफा देखने को मिला था। करीब एक सप्ताह पहले आए आंकड़ों के अनुसार मार्च के महीने में खुदरा महंगाई दर 6.95 फीसदी देखने को मिली है। वास्त में यह आंकड़ा 18 महीनों के हाई पर पहुंच गया है। जहां अर्बन इलाकों में खुदरा महंगाई दर 7.66 फीसदी रही, वहीं रूरल एरिया में महंगाई का आंकड़ा 6.12 फीसदी रहा। मार्च के महीने में फूड इंफ्लेशन 7.86 फीसदी देखने को मिली। सब्जियों की कीमत में 11.64 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें