दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनें बिल गेट्स, भारतीय कारोबरी भी टॉप 20 में शामिल

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 7.89 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर इंसान बनें। दो साल बाद दोबारा शीर्ष पर काबिज हुए। शीर्ष से दूसरे स्थान पर फिसले अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस की संपत्ति 7.82 लाख करोड़ रुपए है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2019 7:53 AM IST

वाशिंगटन. दुनिया के सबसे अमीर इंसान अब माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (7.89 लाख करोड़ रुपए) बन गए हैं। दो साल पहले अक्टूबर 2017 में अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस ने बिल को पछाड़ कर शीर्ष पर काबिज हो गए थे। ब्लूमबर्ग के मुताबिक बेजोस के पास 7.82 लाख करोड़ रुपए हैं। 

 

Latest Videos

माइक्रोसॉफ्ट शेयर में तेजी

दरअसल में माइक्रोसॉफ्ट को हाल ही में अमेरिकी रक्षा विभाग से 10 अरब डॉलर का क्लाउड कंप्यूटिंग कॉन्ट्रैक्ट देने का एलान हुआ था, जिससे शेयर में 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। माइक्रोसॉफ्ट का शेयर साल भर में करीब 48 फीसदी उछाल भरा है। जबकि अमेजन के शेयर में 2 फीसदी की गिरावट आई। 

 

जेफ बेजोस ने पूर्व पत्नी को 35 अरब डॉलर दिए 

जानकारों का मानना है कि अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस का रैंकिंग में पिछड़ने का कारण अपनी पत्नी मैकेंजी से तलाक भी मान रहे हैं। उन्होने तलाक के बाद अपने शेयर में से 25 फीसदी हिस्सा मैकेंजी को दे दिया था। इसकी बाजार में कीमत करीब 35 अरब डॉलर है। यदि तलाक नही होता तो बेजोस के पास वर्तमान में 144 अरब डॉलर की संपत्ति होती। इससे वे दुनिया के सबसे अमीर इंसान बने रहते।

 

बिल ने दान किए थे 35 अरब डॉलर

वहीं बिल गेट्स ने साल 1994 में चैरिटी कामों के लिए 35 अरब डॉलर की संपत्ति अपने बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान कर दिया था। यदि इतनी बड़ी संपत्ति दान नहीं होता तो बिल के पास वर्तमान में 145 अरब डॉलर की संपत्ति होती। 

 

मुकेश अंबानी को 14वां स्थान

ब्लूमबर्ग के सबसे अमीरों के इस सूची में भारत के सबसे अमीर कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी 14वें स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी के पास कुल 56.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। हाल के वर्षों में अंबानी के नेटवर्थ में तेजी दर्ज की गई। जियो 4जी का सफल कारोबार और शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट वैल्यू में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शेयर बाजार में  कंपनी का मार्केट वैल्यू 9 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।   
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict