इस डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ने एक साल में किया मालमाल, एक साल में दिया 19 गुना रिटर्न

ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर (Brightcom Group Share) 2021 में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger Penny Stocks) में से एक हैं। यह पेनी स्टॉक (Penny Stocks) पिछले एक साल में 6 रुपए से बढ़कर करीब 114 रुपए के लेवल पर का आ गया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों ने शेयर होल्डर्स को लगभग 1800 प्रतिशत यानी 19 गुना का रिटर्न दिया है।

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार (Share Market) में कोविड -19 बिकवाली के बाद, अच्छी संख्या में कई कंपनियों के शेयरों ने अपने शेयर होल्डर्स को मल्टीबैगर रिटर्न (MultiBagger Return) दिया है। मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) की इस लिस्ट में कुछ पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) भी शामिल हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर (Brightcom Group Share) 2021 में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक (Multibagger Penny Stocks) में से एक हैं। यह पेनी स्टॉक (Penny Stocks) पिछले एक साल में 6 रुपए से बढ़कर करीब 114 रुपए के लेवल पर का आ गया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरों ने शेयर होल्डर्स को लगभग 1800 प्रतिशत यानी 19 गुना का रिटर्न दिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि इस शेयर ने बीते एक साल में किस तरीके से अपने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है।

एक साल में 6 रुपए से 114 रुपए पर आया शेयर
पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ग्लोबल इक्विटी मार्केट में गिरावट के कारण काफी गिर गया है। पिछले एक महीने में, यह स्टॉक  लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 177 रुपए से 114 रुपए के स्तर पर आ गया है। पिछले 6 महीनों में, यह पैसा स्टॉक 35.50 रुपए से 114 रुपए के स्तर तक बढ़ा इस दौरान शेयर में 220 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जबकि साल 2022 में ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर की कीमत में 33 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, ब्राइटकॉम ग्रुप का शेयर प्राइस  26 फरवरी 2021 को 6.08 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि 2 मार्च 2022 को यह 113.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।  इसलिए, लगभग एक वर्ष में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 6.08 रुपए से 113.85 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है, लगभग एक वर्ष के समय में इसमें लगभग 1800 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- बीते 7 दिनों में बिटकॉइन ने कराई 22 फीसदी से ज्यादा कमाई, जानिए इथेरियम और डॉगेकॉइन के कितने हुए दाम

एक साल में एक लाख बना दिए 19 लाख रुपए
ब्राइटकम ग्रुप के शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए, यदि किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख रुपए 65 हजार रुपए हो जाता, जबकि इस साल की शुरुआत में एक लाख का निवेश मौजूदा समय में सिर्फ 67 हजार रुपए रह जाता। अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 3.20 लाख रुपए हो हो जाती। इसी तरह, अगर एक निवेशक ने लगभग एक साल पहले इस शेयर में 6.08 रुपए के स्तर एक लाख रुपए के शेयर खरीदे होते तो उसकी वैैल्यू मौजूदा समय में 19 लाख रुपए हो गई होती।

यह भी पढ़ेंः- सोना 10 दिन में करीब 2000 रुपए हुआ महंगा, जानिए अपने शहर के दाम

बोनस शेयर जारी करेगा ब्राइटकॉम ग्रुप
ब्राइटकॉम ग्रुप ने अपने शेयरधारकों के लिए 2:3 बोनस शेयरों की घोषणा की है और बोनस शेयरों की मंजूरी के लिए रिकॉर्ड तिथि 16 मार्च 2022 तय की गई है। ब्राइटकॉम ग्रुप ने अपने एक्सचेंज कंयूनिकेशन में बोनस शेयर के बारे में बताया कि कृपया ध्यान दें कि कंपनी ने बुधवार, 16 मार्च, 2022 को रिकॉर्ड तिथि के रूप में निर्धारित करने का फैसला किया है ताकि बोनस शेयर जारी करने के हकदार शेयरधारकों की पात्रता का पता लगाया जा सके। प्रस्तावित इक्विटी बोनस 2:3 के अनुपात में जारी किया जाएगा (सदस्यों द्वारा रखे गए प्रत्येक तीन इक्विटी शेयरों के लिए दो इक्विटी शेयर), जैसा कि कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा 25 जनवरी, 2022 को आयोजित बैठक में सदस्यों की मंजूरी के अधीन अनुशंसित किया गया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका