21 रुपए में महीनेभर की वैलेडिटी, जानें किस कंपनी ने निकाला ये बेहतरीन ऑफर

Published : Aug 26, 2022, 07:42 PM ISTUpdated : Aug 26, 2022, 07:44 PM IST
21 रुपए में महीनेभर की वैलेडिटी, जानें किस कंपनी ने निकाला ये बेहतरीन ऑफर

सार

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL भले ही दूसरी प्राइवेट कंपनियों की तरह सस्ती और तेज इंटरनेट सर्विस न देता हो, लेकिन वो एक ऐसा प्लान ऑफर कर रहा है, जो किसी दूसरी कंपनियों में नहीं मिलेगा। बीएसएनएल अब एक ऐसा ही प्लान लाया है, जो महज 21 रुपए में आपको महीनेभर की वैलेडिटी देगा।

BSNL Recharge offer: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL भले ही दूसरी प्राइवेट कंपनियों की तरह सस्ती और तेज इंटरनेट सर्विस न देता हो, लेकिन वो एक ऐसा प्लान ऑफर कर रहा है, जो किसी दूसरी कंपनियों में नहीं मिलेगा। बीएसएनएल अब एक ऐसा ही प्लान लाया है, जो महज 21 रुपए में आपको महीनेभर की वैलेडिटी देगा। बेहद कम पैसे में होने वाले इस रिचार्ज से आप अपनी सिम को महीनेभर एक्टिव रख पाएंगे। 

बीएसएनएल का रेट कटर प्लान : 
21 रुपए वाला ये प्लान वास्तव में एक रेट कटर है, जो अब बहुत कम इस्तेमाल होता है। 2016 से पहले तक रेट कटर्स का महत्व काफी ज्यादा था.तब सामान्य रिचार्ज के साथ कंज्यूमर्स रेट कटर भी खरीदते थे, जिससे उन्हें कम चार्ज पर कॉलिंग की सुविधा मिल सके। लेकिन बीएसएनएल के पास अब भी रेट कटर प्लान मौजूद है। 

30 दिनों की वैलेडिटी : 
बीएसएनएल का यह रेट कटर प्लान 21 रुपए में आता है। कंपनी ने इस प्लान को VOICE_RATE_CUTTER_21 के नाम से ही लिस्ट किया है। इसमें आपको 20 पैसे प्रति मिनट के रेट से ऑन नेट और ऑफ नेट कॉल्स मिलती है। इस रेट कटर प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। यानी एक बार रिचार्ज करने पर आपकी सिम 30 दिनों तक एक्टिव रहेगी। वैसे, यह प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है। कंपनी इसे चुनिंदा सर्किल में ही ऑफर करती है। 

इन लोगों के लिए फायदेमंद : 
अगर आप भी दो सिम कार्ड यूज करते हैं और BSNL आपका प्राइमरी सिम कार्ड नहीं है, तो आप इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बता दें कि BSNL के अलावा किसी और कंपनी के पोर्टफोलियो में इस तरह का प्लान नहीं मिलेगा। 

साल भर का खर्च सिर्फ 252 रुपए : 
बीएसएनएल के इस रेट कटर प्लान के जरिए आप बेहद कम कीमत चुकाकर भी अपनी सिम को एक्टिव रख सकते हैं। इसके लिए आपको सालभर में सिर्फ 252 रुपए ही खर्च करने होंगे। बता दें कि एयरटेल में 28 दिन की वैलेडिटी के लिए आपको 179 रुपए जबकि जियो में 14 दिन की वैलेडिटी के लिए 119 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। 

ये भी देखें : 

300 दिन की वैलिडिटी के साथ पेश हुआ ये धुआंधार रिचार्ज प्लान, हर महीने मिलेगा 75GB डेटा के साथ इतना कुछ

BSNL ने लॉन्च किया सस्ता 87 रुपए का नया प्रीपेड प्लान, रोजाना मिलेगा 1GB हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल


 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर