Budget 2022: पाकिस्‍तान से 4 गुना ज्‍यादा और जापान से 20 गुना कम है भारत का बजट, देख‍िये आंकड़ें

Budget 2022: भारत के बजट की तुलना करें तो पड़ोसी पाकिस्‍तान (Pakistan Budget) मुकाबले 4 गुना ज्‍यादा है। वहीं दूसरी एश‍ियाई देश जापान (Japan Budget) की बात करें तो उसने अपना 2022 का बजट भारत के बजट 2021 के मुकाबले 20 गुना बड़ा पेश किया है।

Budget 2022: कुछ ही दिनों में भारत की वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करेंगी। वैसे देश का बजट हर साल बढ़ता ही है। अगर दुनिया के बाकी देशों से भारत के बजट की तुलना करें तो पड़ोसी पाकिस्‍तान (Pakistan Budget) मुकाबले 4 गुना ज्‍यादा है। वहीं दूसरी एश‍ियाई देश जापान (Japan Budget) की बात करें तो उसने अपना 2022 का बजट भारत के बजट 2021 के मुकाबले 20 गुना बड़ा पेश किया है। ताज्‍जुब की बात तो ये है कि दुनिया की दो सबसे बड़ी इकोनॉमी अमरीका और चीन के आज बजट में करीब 3 गुना का अंतर है। जहां अमरीका का बजट 6 ट्रिलियन डॉलर के आसपास है। वहीं चीन का बजट 2 ट्रिलियन डॉलर के करीब है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर दुनिया के बड़े देशों के मुकाबले देश का बजट कहां ठहरता है।

Latest Videos

जापान से 20 गुना का कम है भारत का बजट
वैसे दुनिया के सभी देश अपने-अपने की तैयारी में जुटे हुए हैं। जापान ने तो अपना बजट पेश कर दिया है। हालिया पेश किए बजट में जापान का एक्‍सपेंडिचर  9.40 ट्रि‍लियन डॉलर का अनुमान लगाया गया है। खास बात तो ये है कि यह भारत के बजट 2021 के मुकाबले करीब 20 गुना ज्‍यादा है। जबकि अमरीका के मुकाबले 3 गुनना और चीन के मुकाबले करीब 4.5 गुना ज्‍यादा है। भारत का वित्‍त वर्ष 2021-22 में बजट 460 अरब डॉलर रखा था। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत बजट के मामले इन देशों से काफी पीछे हैं।

पाकिस्‍तान से 4 गुना बड़ा भारत का बजट
वहीं अगर बात भारत के बजट की तुलना पाकिस्‍तान से करें तो भारत का वजन थोड़ा ज्‍यादा दिखाई देता है। पाकिस्‍तान का 2021 में बजट पाकिस्‍तान 113 बिलियन डॉलर था जो भारत के 460 अरब डॉलद के मुकाबले करीब 4 गुना कम है। जबकि भारत और चीन के बजट में भी 4 गुना का ही फर्क है। लेकि‍न भारत यहां पर पिछड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि‍ अमरीका के मुकाबले भारतका बजट करीब 13 गुना छोटा है।

किसका है कितना बड़ा बजट
अगर बात शुरू करें जापान से तो उसका ताजा बजट 9.40 ट्रिलियन डॉलर का है। जबकि दूसरे नंबर अमरीका का स्‍थान है जिसने 2021 में अपना बजट 6 ट्रिलियन डॉलर का रखा था। उसके बाद चीन का बजट करीब करीब 2 ट्रिलियन डॉलर का है। यूके का बजट 1.4 ट्रिलियन डॉलर का तो फ्रांस का बजट 717 बिलियन डॉलर का देखने को मिला है। जर्मनी और भारत के बजट में ज्‍यादा का अंतर नहीं है। जहां जर्मनी का बजट 491 बिलियन डॉलर है तो भारत का पिछले साल का बजट 460 बिलियन डॉलर का देखने को मिला था। जबकि पिछले साल पाकिस्‍तान का बजट 113 बिलियन डॉलर का रहा था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य