आज ही खरीद लें सोना, 5 महीने में इतने कम हुए दाम, त्यौहार में कहीं बढ़ ना जाएं रेट

Published : Sep 17, 2021, 03:51 PM IST
आज ही खरीद लें सोना, 5 महीने में इतने कम हुए दाम, त्यौहार में कहीं बढ़ ना जाएं रेट

सार

अक्टूबर  वायदा सोने का भाव 0.03 फीसदी टूटकर आज 46,060 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं सिल्वर की कीमत में तेजी आई है।  दिसंबर वायदा चांदी का भाव 0.37 फीसदी चढ़ा है। सिल्वर का रेट 61,306 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।   

बिजनेस डेस्क । देश में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में गिरावट दर्ज की गई  हैं। सोने की कीमतों में आज फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली। बुलियन मार्केट में 17 September 2021 को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 46,500 रुपये के नीचे आ गया है। 

17 September 2021 : 46,060 रुपए प्रति 10 ग्राम हुए भाव 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर अक्टूबर वायदा सोने का भाव 0.03 फीसदी टूटकर 46,060 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। अक्टूबर  वायदा सोने का भाव 0.03 फीसदी टूटकर आज 46,060 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं सिल्वर की कीमत में तेजी आई है।  दिसंबर वायदा चांदी का भाव 0.37 फीसदी चढ़ा है। सिल्वर का रेट 61,306 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। 

तीन दिनों में 1200 रुपए घटे दाम
बीते तीन दिनों में सोने का भाव 1,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक कम हुआ है। एशिया में शुक्रवार सुबह इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के कारोबार में सपाट शुरुआत हुई है। वहीं आने वाले समय में कोई बड़ी बदलाव होने की आशंका से मार्केट एक्सपर्ट ने इंकार किया है। जब तक कि कोई बड़ा राजनैतिक फैसला  ना लिया जाए, सोने के भावों में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

Gold-Silver Price on 17 September 2021
शुक्रवार को दिन शुरु होने पर सोने का दाम कम हुए हालांकि इसके बाद सोने के दाम में थोड़ी तेजी आई है। सुबह 11.16 बजे एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोने का भाव 0.03 फीसदी यानी 12 रुपये की बढ़त के साथ 46,088 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं चांदी ने अपनी कुछ बढ़त गंवाईं है। दिसंबर वायदा चांदी की कीमत 0.19 फीसदी या 115 रुपए की बढ़त के साथ 61,192 रुपए PER KG हो गई है। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें