CAB का सफर हुआ महंगा, Uber ने मुंबई के बाद दिल्ली में किराए में किया इजाफा

Published : Apr 12, 2022, 02:41 PM IST
CAB का सफर हुआ महंगा, Uber ने मुंबई के बाद दिल्ली में किराए में किया इजाफा

सार

उबर इंडिया और साउथ एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि फ्यूल प्राइस में बढ़ोतरी के प्रभाव से ड्राइवर्स की मदद करने के लिए, उबर ने दिल्ली-एनसीआर में यात्रा किराए में 12 फीसदी की वृद्धि की है।

बिजनेस डेस्क। कैब एग्रीगेटर उबर इंडिया ने फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी और ड्राइवर-पार्टनर के विरोध के कारण दिल्ली-एनसीआर में किराए में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की है। उबर इंडिया और साउथ एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि हम ड्राइवरों से प्रतिक्रिया सुनते हैं और समझते हैं कि फ्यूल की कीमतों में मौजूदा वृद्धि चिंता का कारण बन रही है।

किराए में किया 12 फीसदी का इजाफा
उन्होंने आगे कहा कि फ्यूल प्राइस में बढ़ोतरी के प्रभाव से ड्राइवर्स की मदद करने के लिए, उबर ने दिल्ली-एनसीआर में यात्रा किराए में 12 फीसदी की वृद्धि की है। आने वाले हफ्तों में, हम ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव को ट्रैक करना जारी रखेंगे और आवश्यकतानुसार आगे कदम उठाएंगे। इससे पहले उबर ने इसी कारण का हवाला देते हुए मुंबई में कैब किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।

यह भी पढ़ेंः- Uber नई कैब-एग्रीगेटिंग सुविधाओं को जोड़ेगी, न्यूयॉर्क सिटी येलो कैब को ऐप नेटवर्क में करेगी ऐड

पिछले हफ्ते किया था विरोध प्रदर्शन
पिछले हफ्ते कैब ड्राइवरों ने ईंधन की कीमतों और सीएनजी गैस में कमी की मांग को लेकर मध्य दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था। मांगों को पूरा नहीं करने पर चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है। ड्राइवरों को दिल्ली टैक्सी, टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स, और टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन, दिल्ली के सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन, एक्सपर्ट ड्राइवर सॉल्यूशन, सर्वोदय ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन और ओला और उबर से जुड़े ड्राइवरों सहित कई यूनियनों द्वारा समर्थित किया गया था।

यह भी पढ़ेंः- घर पहुंच Uber का Bill देख हैरान रह गया युवक, महज 17 किलोमीटर का किराया 10413 रुपये

10 रुपए प्रति लीटर का हो चुका है इजाफा
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछली बार अप्रैल में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। पिछले 16 दिनों में पेट्रोल के दाम 10 लीटर प्रतिदिन बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल की दरें 104.41 रुपये प्रति लीटर हैं जबकि डीजल की दरें 96.67 रुपये प्रति लीटर हैं। गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.86 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 97.10 रुपये होगी।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं यशस्विनी जिंदल? देश के एक बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक
IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?