
बिजनेस डेस्क। एशिया के सबसे अमीर अरबपति और अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने सॉफ्टवेयर टाइकून लैरी एलिसन समेत चार अमरीकी अरबपतियों को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के छठे सबसे धनी अरबपति बन गए हैं। गौतम अडानी ने सोमवार (11 अप्रैल) को अपने पर्सनल नेटवर्थ में करीब 9 बिलियन डॉलर का इजाफा किया। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अडानी की दौलत अब गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन से भी ज्यादा है।
मुकेश अंबानी से 22 अरब डॉलर से ज्यादा है अडानी के पास दौलत
फोब्र्स रियल टाइम अरबपति इंडेक्स के अनुसार, सोमवार के कारोबारी सत्र के अंत में अडानी की नेटवर्थ 121.9 अरब डॉलर रहा, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) मुकेश अंबानी से 22 अरब डॉलर ज्यादा है। अडानी की सात लिस्टेड फर्मों के शेयर की कीमतों में तेज उछाल के बीच पिछले दो हफ्तों में भारत के दो सबसे शक्तिशाली व्यवसायियों के बीच की खाई और चौड़ी हो गई है।
यह भी पढ़ेंः- UAE की कंपनी के 2 बिलियन डाॅलर के निवेश पर Adani Group के शेयरों में जबरदस्त तेजी
टॉप 10 कंपनियों में शुमार हुई अडानी ग्रीन
गौतम अडानी की नेटवर्थ में 9 बिलियन डॉलर का इजाफे का मुख्य कारण सोमवार को समूह की सबसे मूल्यवान कंपनी- अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमतों में 20 फीसदी की उछाल है। स्टॉक ने बीएसई पर सोमवार के सत्र को 2,788.70 रुपए पर बंद हुआ। जिसने ग्रीन एनर्जी कंपनी को भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में मार्केट कैप के मामले में टॉप -10 सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में प्रवेश कर लिया।
यह भी पढ़ेंः- अडानी ग्रुप का एम-कैप 200 बिलियन डॉलर तक पहुंचा, जानिए निवेशकों को कैसे बनाया अमीर
एयरटेल को पीछे छोड़ा
सोमवार के सत्र के अंत में अडानी ग्रीन एनर्जी का एम-कैप दूरसंचार प्रमुख भारती एयरटेल से अधिक 4.22 लाख करोड़ रुपए था। संयुक्त अरब अमीरात की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी द्वारा तरजीही मुद्दे के माध्यम से तीन अडानी फर्मों में 2 बिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा के बाद पिछले दो कारोबारी दिनों में अदानी ग्रीन का स्टॉक 29 फीसदी बढ़ गया है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News