सार

आईएचसी अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) में 3,850 करोड़ रुपए, अदानी ट्रांसमिशन (एटीएल) में 3,850 करोड़ रुपए और अदानी एंटरप्राइजेज (एईएल) में 7,700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

बिजनेस डेस्क। संयुक्त अरब अमीरात की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी द्वारा तीन समूहों में 7.3 बिलियन दिरहम (2 बिलियन डॉलर) यानी करीब 15 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने पर सहमत होने के बाद, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों ने सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 8 फीसदी तक का कारोबार किया। आईएचसी अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) में 3,850 करोड़ रुपए, अदानी ट्रांसमिशन (एटीएल) में 3,850 करोड़ रुपए और अदानी एंटरप्राइजेज (एईएल) में 7,700 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। नियामक फाइलिंग में कंपनियों ने कहा कि सभी जरूरी अप्रूवल प्राप्त होने के बाद ट्रांजेक्शन एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है। पूंजी का उपयोग संबंधित व्यवसायों के विकास को आगे बढ़ाने, बैलेंस शीट को और मजबूत करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

अडानी ग्रीन के शेयर 20 फीसदी तक उछले
एजीईएल ने 2788.88 रुपए की नई ऊंचाई हासिल की, जो आज 20 फीसदी और पिछले दो कारोबारी दिनों में 28 फीसदी है। कंपनी के बोर्ड ने अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात या एक सहायक या संबद्ध विशेष प्रयोजन वाहन के कानूनों के तहत आईएचसी कैपिटल होल्डिंग एलएलसी को 1,923.25 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 20.02 मिलियन इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी, जो कुल मिलाकर 3,850 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ेंः- अडानी ग्रुप का एम-कैप 200 बिलियन डॉलर तक पहुंचा, जानिए निवेशकों को कैसे बनाया अमीर

बाकी शेयरों का हाल
अडानी ट्रांसमिशन आज 8.40 प्रतिशत बढ़कर 2755.55 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने कहा कि वह 2,454.95 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 3,850 करोड़ रुपए के हिसाब से 1.568 मिलियन इक्विटी शेयर आवंटित करेगी। अडानी एंटरप्राइजेज 1,915.85 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कुल 7,700 करोड़ रुपए के हिसाब से 4.02 मिलियन इक्विटी शेयर आवंटित करेगी। शुरुआती सौदों में यह शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ 2,294 रुपए की नई ऊंचाई पर पहुंचा। पिछले दो कारोबारी दिनों में इसमें 9 फीसदी की तेजी आई है। अन्य समूह के शेयर, जैसे अडानी पॉवर 5 फीसदी बढ़कर 231.25 रुपए पर, अदानी विल्मर 5 फीसदी बढ़कर 577.30 रुपए पर, अडानी टोटल गैस 10 फीसदी बढ़कर 2666.65 रुपए पर और अडानी पोट्र्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन 1.83 फीसदी की बढ़त के साथ 854.65 रुपए बंद हुआ।