कैम्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास जमा किया मसौदा

Published : Jan 10, 2020, 04:33 PM IST
कैम्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास जमा किया मसौदा

सार

कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश करने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा दस्तावेज जमा किया है

नई दिल्ली: कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश करने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा दस्तावेज जमा किया है। आईपीओ का आकार 1,500-1,600 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है।

कैम्स , वॉरबर्ग पिन्कस और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा समर्थित है। सेबी को सौंपे दस्तावेज के मुताबिक , आईपीओ में बिक्री प्रस्ताव के जरिये 1,21,64,400 शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसमें ग्रेट टैरेन इंवेस्टमेंट , एनएसई इंवेस्टमेंट , एक्सिस इंवेस्टमेंट , एचडीएफसी और एचडीबी एंप्लॉयीज वेलफेयर ट्रस्ट अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

ग्रेट टैरेन इंवेस्टमेंट वॉरबर्ग पिन्कस से संबद्ध इकाई है जबकि एनएसई इंवेस्टमेंट , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज समूह की कंपनी है। बाजार सूत्रों का अनुमान है कि आईपीओ का आकार 1,500-1,600 करोड़ रुपये के बीच होगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

पढ़ाई के साथ 40K तक कमाई! 2026 में सबसे ज्यादा पैसे देने वाले फ्रीलांस काम
2 साल में 79,000% बढ़ा शेयर! 15 रुपए वाले स्टॉक की रफ्तार देख बाजार भी हैरान