हुआवेई की मुख्य वित्त अधिकारी को अमेरिका प्रत्यर्पित कर सकता है कनाडा

Published : Jan 11, 2020, 05:44 PM IST
हुआवेई की मुख्य वित्त अधिकारी को अमेरिका प्रत्यर्पित कर सकता है कनाडा

सार

चीन की मोबाइल नेटवर्क उपकरण और स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी हुआवेई मुख्य वित्त अधिकारी मेंग वांझोउ को अमेरिकी जांच एजेंसियों के हवाले किया जा सकता है  

मांट्रियल: चीन की मोबाइल नेटवर्क उपकरण और स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनी हुआवेई मुख्य वित्त अधिकारी मेंग वांझोउ को अमेरिकी जांच एजेंसियों के हवाले किया जा सकता है। वह इस समय कनाडा की हिरासत में हैं। कनाडा के कानून मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी दस्तावेजों में यह संभावना प्रकट होती है कि अमेरिकी अधिकारियों की मांग पर मेंग वांझोउ को उन्हें सौंपा जा सकता है।

वांझोउ को अमेरिका के वारंट के आधार पर 2018 में कनाडा में हिरासत में लिया गया था। वैंकुवर की अदालत उनके प्रत्यर्पण के मामले पर 20 जनवरी को सुनवाई करेगी। अमेरिका का आरोप है कि वांझोउ ने ईरान पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के बारे में बैंकों को झूठे बयान दिए थे।

मंत्रालय ने कहा कि चूंकि वांझोउ का अपराध कनाडा के साथ ही अमेरिका से भी जुड़ा है, अत: उन्हें अमेरिका को प्रत्यर्पित किया जा सकता है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

Silver ETF: चांदी खरीदने का सबसे स्मार्ट तरीका, बेचने में नहीं आएगी कोई समस्या!
8th Pay Commission Big Update: बंपर सैलरी हाइक, 20-35% तक की उम्मीद-जानें कब आएगा पैसा