अगले महीने से बदल रहे हैं Cash And Non-Cash ATM Transaction के नियम

आरबीआई (RBI) की आधिकारिक घोषणा के अनुसार ग्राहक अपने स्वयं के बैंक एटीएम (Bank ATM) से हर महीने वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित पांच मुफ्त लेनदेन  के लिए पात्र हैं। वे अन्य बैंक एटीएम से वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित मुफ्त लेनदेन (Free Transaction) के लिए भी पात्र हैं।

 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2021 1:54 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। 10 जून, 2021 को, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने घोषणा की थी कि देश में बैंक कैश और नॉन-कैश एटीएम ट्रांजेक्‍शन (Cash And Non-Cash ATM Transaction) के लिए अपने शुल्क में इजाफा करेंगे, जो 1 जनवरी, 2022 से प्रभावी मासिक कोटा को पार कर जाएगा। आरबीआई (RBI) की आधिकारिक घोषणा के अनुसार ग्राहक अपने स्वयं के बैंक एटीएम (Bank ATM) से हर महीने वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित पांच मुफ्त लेनदेन  के लिए पात्र हैं। वे अन्य बैंक एटीएम से वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित मुफ्त लेनदेन (Free Transaction) के लिए भी पात्र हैं। मेट्रो केंद्रों में तीन लेनदेन और पांच गैर-मेट्रो केंद्रों में लेनदेन के पात्र हैं। फ्री ट्रांजेक्‍शन खत्‍म होने के बाद मौजूदा समय में ग्राहकों से प्रत‍ि ट्रांजेक्‍शन 20 रुपए चार्ज लिया जाता है। जिसे 21 रुपए प्रत‍ि ट्रांजेक्‍शन करने का फैसला किया गया है। नई दरों को एक जनवरी से प्रभावी माना जाएगा।

बैंकों ने शुरू कर दिया अलर्ट
इसका मतलब है कि बैंक कस्‍टमर्स को प्रत‍ि ट्रांजेक्‍शन पर ज्‍यादा रुपए चुकाने होंगे। यह नई दरें एक जनवरी 2022 से शुरू हो जाएंगी। कुछ बैंकों ने अपने ग्राहकों को सिनेरियो के बारे में सूचित करना शुरू कर दिया है। उदाहरण के लिए, एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को एक अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि एक्सिस बैंक या अन्य बैंक के एटीएम पर मुफ्त सीमा से अधिक वित्तीय लेनदेन शुल्क 1 जनवरी, 2022 से शुरू होकर 21 रुपए + जीएसटी होगा। दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोट किया है कि 1 जनवरी 2022 से, एटीएम लेनदेन शुल्क की दर 20 रुपए की मुफ्त सीमा से अधिक + करों को संशोधित कर 21 रुपए + टैक्‍स को संशोधित किया जाएगा।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- पुरी दुनिया में अपनी ‘खुशबू’ बिखरेता 3200 करोड़ रुपए से ज्‍यादा बड़ा यह कारोबार, जानिए क्‍यों हो रही है चर्चा

पोस्‍ट ऑफ‍िस की नई दरें होंगी लागू
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के ग्राहकों को 1 जनवरी, 2022 से नकद जमा और निकासी के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। आईपीपीबी द्वारा 3 नवंबर, 2021 को जारी एक घोषणा के अनुसार, कैश विद्ड्रॉल, जो प्रति लेनदेन 4 लेनदेन तक निःशुल्क है। एक मूल बचत खाते के लिए, कुल राशि का 0.50 फीसदी शुल्क लिया जाएगा, यदि नि: शुल्क सीमा पार हो जाती है, तो न्यूनतम 25 रुपए प्रति लेनदेन के अधीन होगा।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन