भारत में Google Pay की बढ़ सकती है मुश्किल, बिजनेस के गलत तरीके को लेकर CCI ने दिया जांच का आदेश

डिजिटल पेमेंट ऐप (Digital Payment App) गूगल पे (G Pay) के लिए भारत में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बिजनेस में गलत तरीके के इस्तेमाल को लेकर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग  ने (CCI) उसके खिलाफ जांच का आदेश जारी किया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2020 5:44 AM IST

बिजनेस डेस्क। डिजिटल पेमेंट ऐप (Digital Payment App) गूगल पे (G Pay) के लिए भारत में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बिजनेस में गलत तरीके के इस्तेमाल को लेकर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने उसके खिलाफ जांच का आदेश जारी किया है। सीसीआई ने अपने 39 पृष्ठ के आदेश में कहा है कि आयोग का प्रथम दृष्टया यह विचार है कि कंपनी ने कानून की धारा 4 के कई प्रावधानों का उल्लंघन किया है। 

महानिदेशक करेंगे जांच
इस मामले में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के महानिदेशक जांच करेंगे। गूगल पे (G Pay) के खिलाफ जांच उसके प्रतिस्पर्धा विरोधी व्यवहार के लिए होगी। आरोप है कि गूगल पे ने बाजार में अनुचित तरीके से अपना दबदबा बनाने की कोशिश की है। प्रतिस्पर्धा आयोग की धारा 4 बाजार में अपनी दबदबे की स्थिति के दुरुपयोग से संबंधित है।

Latest Videos

5 कंपनियों के खिलाफ होगी जांच
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 5 इकाइयों अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc), गूगल एलएलसी (Goole LLC), गूगल आयरलैंड लिमिटेड (Google Ireland Limited), गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Google India Pvt Ltd) और गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेस Google India Digital Services) के खिलाफ जांच का आदेश जारी किया है। सीसीआई ने कहा है, ‘‘प्रथम दृष्टया उसका विचार है कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए भुगतान को संभव बनाने के लिए ऐप का बाजार मौजूदा मामले में आरोपों की जांच की दृष्टि से संबद्ध बाजार है।’’ नियामक ने कहा कि प्रथम दृष्टया उसका विचार है कि गूगल का व्यवहार अनुचित है और उसने भेदभाव वाली शर्तें थोपी हैं। इसके तहत गूगल पे के प्रतिस्पर्धी ऐप्स को बाजार में पहुंच उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
उर्फी जावेद का रिस्की वीडियो वायरल #Shorts #urfijaved
मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, जानें कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"