Budget 2021 : 10 फीसदी तक बढ़ सकती है ड्यूटी, इम्पोर्टेड स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम होंगे महंगे

1 फरवरी को केंद्रीय बजट (Budget 2021)  पेश किया जाना है। इस बजट में सरकार कम से कम 50 चीजों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने पर विचार कर रही है। इससे इम्पोर्टोड स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और होम अप्लायंसेस महंगे हो सकते हैं।

बिजनेस डेस्क। 1 फरवरी को केंद्रीय बजट (Budget 2021)  पेश किया जाना है। इस बजट में सरकार कम से कम 50 चीजों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने पर विचार कर रही है। इससे इम्पोर्टेड स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और होम अप्लायंसेस महंगे हो सकते हैं। बता दें कि ड्यूटी में 5 फीसदी से सेकर 10 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हो सकती है। इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की 'आत्मनिर्भर भारत' योजना का हिस्सा है, जिसका मकसद देश में उत्पादन को बढ़ावा देना है। 

पिछले साल भी बढ़ी थी ड्यूटी
कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से सरकार का रेवेन्यू घटा है। जानकारी के मुताबिक, इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से सरकार को 20 से 21 हजार करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं। इस बजट में फ्रिज, एसी, इलेक्ट्रिक व्हीकल और फर्नीचर पर ड्यूटी बढ़ सकती है। इन चीजों पर पिछले साल भी बजट में ड्यूटी बढ़ाई गई थी। 

Latest Videos

टेस्ला पर हो सकता है असर
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ड्यूटी बढ़ाने का असर अमेरिकी कंपनी टेस्ला (Tesla) पर हो सकता है। बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) ने भारत में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन के लिए इसी महीने बेंगलुरु में कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया है। कंपनी इस साल ही भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की योजना बना रही है। 

पिछले साल कई चीजों पर बढ़ी थी ड्यूटी
पिछले साल बजट में कई चीजों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाई गई थी। इनमें फुटवियर, सीलिंग फैन, फर्नीचर, खिलौने, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम शामिल हैं। पिछले साल बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इम्पोर्ट पर 5 से लेकर 15 फीसदी तक ड्यूटी बढ़ाई गई थी। इसके अलावा, मोबाइल फोन के लिए जरूरी कम्पोनेंट प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेम्बली (PCBA) पर ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ा कर 20 फीसदी कर दी गई थी। साथ ही बटर, ड्राई फ्रूट्स, रूम हीटर, टी-कॉफी मेकर और हेयर ड्रायर पर भी इम्पोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ा कर 20 फीसदी कर दी गई थी।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी