काम की खबर: केंद्र सरकार ने डाकघर जमा पर ब्याज दरें बढ़ाईं, PPF के इंटरेस्ट रेट में नहीं हुआ बदलाव

Published : Dec 30, 2022, 06:36 PM ISTUpdated : Dec 30, 2022, 06:43 PM IST
काम की खबर: केंद्र सरकार ने डाकघर जमा पर ब्याज दरें बढ़ाईं, PPF के इंटरेस्ट रेट में नहीं हुआ बदलाव

सार

केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट, एनएससी (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम सहित छोटी डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। 

नई दिल्ली। अगर आप अपने बचत के पैसे डाकघर में जमा करते हैं तो आपने के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने डाकघर जमा पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। सरकार ने 1 जनवरी से पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट, एनएससी (नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम सहित छोटी डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। 

हालांकि पीपीएफ (Public Provident Fund) और बालिका बचत योजना सुकन्या समृद्धि पर ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर 1 जनवरी से 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वर्तमान में यह 6.8 फीसदी है। इसी तरह वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में वर्तमान में 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इसे बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया गया है। 

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर मिलेगा 7.1 फीसदी ब्याज
सरकार ने 1 से 5 साल की अवधि की पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम्स पर ब्याज दरें 1.1 प्रतिशत तक बढ़ दी हैं। मासिक आय योजना में भी 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। एक साल के पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम्स में 6.5 फीसदी, 2 साल के पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम्स में 6.8 फीसदी, 3 साल के पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम्स में 6.9 फीसदी और 5 साल के पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम्स में 7.0 फीसदी ब्याज मिलेगा। किसान विकास पत्र में पैसा लगाने पर 7.2 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

यह भी पढ़ें- आखिर कितने पढ़े लिखे हैं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत, जानें खानदान के पांचों बच्चों की क्वालिफिकेशन

गौरतलब है कि इस साल मई से भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख रेपो दर में 225 आधार अंकों की वृद्धि की है। इसने बैंकों को जमा पर भी ब्याज दरें बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है। 7 दिसंबर को आरबीआई ने रेपो दर को 35 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया। यह लगातार पांचवीं बार वृद्धि है। रेपो दर वह ब्याज दर है जिस पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंक को उधार देता है।

यह भी पढ़ें- Jio ने 11 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस, ग्राहकों को अब बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के मिलेगी इतनी स्पीड

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें