ससुर धीरूभाई अंबानी को याद कर इमोशनल हुईं बहू नीता, भावुक होकर लिखी ये बात

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की 28 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। उनके जन्मदिन पर बड़ी बहू नीता अंबानी (Nita Ambani) ने एक इमोशनल मैसेज कर उन्हें याद किया।

Dhirubhai Ambani Birthday: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की 28 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। उनके जन्मदिन पर बड़ी बहू नीता अंबानी (Nita Ambani) ने एक इमोशनल मैसेज कर उन्हें याद किया। नीता अंबानी ने सोशल मीडिया पर ससुर धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन पर उनकी फोटो शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखी। 

नीता अंबानी ने ससुर के लिए कही ये बात : 
इस पोस्ट में नीता अंबानी ने ससुर को याद करते हुए लिखा- आप हद से ज्यादा याद आ रहे हैं पप्पा। लेकिन जब हम अपनी आंखें मूंदते हैं, अपने विचारों को जमा करते हुए प्रेरणा की तलाश करते हैं, तो आप वहां मौजूद रहते हैं। इन यादों के साथ ही हमें सशक्त बनाने के लिए आपका धन्यवाद, जिनसे हमें सबसे बेहतर बनने की प्रेरणा मिली। 

Latest Videos

जब नीता ने धीरूभाई अंबानी को दिया ये जवाब : 
बता दें कि नीता की शादी धीरूभाई अंबानी के बड़े बेटे मुकेश अंबानी से हुई है। शादी से पहले जब नीता ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस किया तो उन्हें देख धीरूभाई और उनकी पत्नी कोकिलाबेन ने फैसला कर लिया था कि उन्हें अपनी बहू बनाएंगे। बाद में एक दिन धीरूभाई अंबानी ने नीता के घर फोन लगाया। संयोग से फोन नीता ने उठाया तो दूसरी तरफ से आवाज आई, मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं। इतना सुनते ही नीता ने रॉन्ग नंबर कहकर फोन काट दिया। 

दूसरी बार नीता के पापा ने उठाया फोन : 
थोड़ी देर बाद फिर नीता के फोन की घंटी बजी और दूसरी तरफ से आवाज आई, मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं, क्या मैं नीता से बात कर सकता हूं? इस बार नीता ने उन्हें जवाब दिया, अगर आप धीरूभाई अंबानी है तो मैं एलिजाबेथ टेलर बोल रही हूं, और ये कहते हुए एक बार फिर फोन काट दिया। कुछ देर बाद एक बार फिर फोन की घंटी बजी, लेकिन इस बार फोन नीता के पापा ने उठाया। सामने से धीरूभाई अंबानी की आवाज सुनकर उन्होंने नीता को बुलाया और कहा, फोन पकड़ो और विनम्रता के साथ बात करना, क्योंकि फोन पर सच में धीरूभाई अंबानी ही हैं। बाद में नीता और मुकेश मिले और दोनों की शादी हो गई। 

17 साल की उम्र में पैसा कमाने यमन गए थे धीरूभाई : 
बता दें कि धीरूभाई अंबानी का पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी था। उनका जन्म 28 दिसंबर, 1932 को सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले में हुआ था। धीरूभाई सिर्फ 17 साल की उम्र में पैसा कमाने के लिए अपने भाई के पास यमन चले गए थे। यमन में उन्होंने कुछ साल तक पेट्रोल पंप पर काम किया। लेकिन इसके साथ ही वो शेयर मार्केट की जानकारी जुटा कर मुंबई लौट आए। इसके बाद उन्होंने रिलायंस कंपनी बनाई और भारतीय मसाले विदेश भेजने लगे और वहां से पॉलिस्टर भारत में लाना शुरू किया। देखते ही देखते रिलायंस का कारोबार चल निकला। 

ये भी देखें : 

जब प्यार की खातिर मुकेश अंबानी ने लग्जरी कार छोड़ नीता के साथ खटारा बस में किया सफर, लव स्टोरी

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता