- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब प्यार की खातिर मुकेश अंबानी ने लग्जरी कार छोड़ नीता के साथ खटारा बस में किया सफर, लव स्टोरी
जब प्यार की खातिर मुकेश अंबानी ने लग्जरी कार छोड़ नीता के साथ खटारा बस में किया सफर, लव स्टोरी
| Published : Mar 09 2020, 04:57 PM IST / Updated: Mar 11 2020, 01:00 PM IST
जब प्यार की खातिर मुकेश अंबानी ने लग्जरी कार छोड़ नीता के साथ खटारा बस में किया सफर, लव स्टोरी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
113
दरअसल, नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में नीता को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बुलाया गया। उस कार्यक्रम में कई लोगों के बीच मुकेश के पिता धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन भी पहुंची थीं। उन्हें नीता का डांस बहुत अच्छा लगा। कार्यक्रम खत्म हो गया और धीरूभाई-कोकिला बेन अपने घर वापस लौट आए।
213
अगले दिन धीरूभाई अंबानी ने नीता के घर पर फोन लगाया। फोन नीता ने उठाया तो दूसरी तरफ से आवाज आई, मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं। इतना सुनते ही नीता ने रॉन्ग नंबर कहकर फोन काट दिया। थोड़ी देर बाद फिर फोन बजा और दूसरी तरफ से आवाज आई, मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं, क्या मैं नीता से बात कर सकता हूं? इस बार नीता ने जवाब दिया, अगर आप धीरूभाई अंबानी है तो मैं एलिजाबेथ टेलर बोल रही हूं, और फोन एक बार फिर फोन काट दिया।
313
कुछ देर बाद एक बार फिर फोन की घंटी घनघनाई लेकिन इस बार फोन नीता के पापा ने उठाया। सामने से धीरूभाई अंबानी की आवाज सुनकर उन्होंने नीता को बुलाया और कहा, फोन पकड़ो और विनम्रता के साथ बात करना, क्योंकि फोन पर सच में धीरूभाई अंबानी ही हैं।
413
इसके बाद नीता ने फोन लिया और कहा, जय श्री कृष्ण। इतने में दूसरी तरफ से आवाज आई, मैं आपको अपने ऑफिस में आने का न्योता दे रहा हूं। इसके बाद नीता थोड़ा घबराई, लेकिन उनका कहना है कि वो धीरूभाई अंबानी के ऑफिस गईं, ये जानने के लिए कि इतना बड़ा इंसान नीता जैसी 20 साल की लड़की से आखिर क्यों मिलना चाहता है।
513
अपने पापा के साथ ऑफिस पहुंची नीता और धीरूभाई अंबानी आमने-सामने बैठे। दोनों के बीच बात शुरू हुई। धीरूभाई ने नीता से पूछा, तुम क्या करती हो? इस पर नीता ने जवाब दिया, मैं पढ़ाई करती हूं। फिर दूसरा सवाल तुम्हारा इंट्रेस्ट किसमें है। नीता ने जवाब दिया, डांसिंग और स्विमिंग।
613
कुछ देर बातचीत होने के बाद धीरूभाई ने नीता से पूछा, क्या तुम मेरे लड़के मुकेश से मिलना चाहोगी। मुझे और मुकेश को मिलाने में पापा ने मैचमेकर की भूमिका निभाई थी। पापा ने मुकेश से मिलने को हां कर दी। 14 नंवबर को नीता ने मुकेश के घर की घंटी बजाई और सामने से सफेद शर्ट और काली पैंट पहने एक लड़के ने दरवाजा खोला। वो मुकेश थे।
713
दरवाजा खुलते ही नीता की ओर हाथ बढ़ाते हुए मुकेश अंबानी ने कहा- हाय! मैं मुकेश हूं। नीता कहती हैं, मुझे बिल्कुल भरोसा नहीं हो रहा था कि इतना बड़ा इंसान मेरे सामने खड़ा है। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलासिला चल पड़ा।
813
नीता के मुताबिक, मुकेश से 6वीं या 7वीं मुलाकात के बाद भी वो सहज महसूस नहीं करती थीं। नीता ने सोच लिया था कि इस बारे में कुछ भी ग्रैजुएशन के बाद ही सोचेंगी।
913
एक बार नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले। उस वक्त शाम के करीब 7 बज रहे थे और ट्रैफिक ज्यादा था। मुकेश की कार एक सिग्नल पर रुकी और तभी मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा, क्या तुम मुझसे शादी करोगी? नीता शरमा गईं और चेहरा नीचे कर मुकेश से गाड़ी चलाने को कहा।
1013
थोड़ी देर बाद सिग्नल खुल गया और पीछे से गाड़ियां हॉर्न बजाने लगीं। हालांकि मुकेश अंबानी ने कहा, जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी आगे नहीं बढ़ाऊंगा। काफी सोच-विचार के बाद नीता ने कहा- यस.. आई विल.. आई विल। यहीं वो मौका था, जब पहली बार मुकेश ने नीता को प्रपोज किया और नीता का हां में सुना।
1113
इसके बाद नीता ने थोड़ी दूरी पर गाड़ी रुकवाई और मुकेश को गाड़ी से बाहर निकलने को कहा। जब वो बाहर आए तो नीता ने उनसे कहा कि आप अमीर हैं और मैं इतनी गरीब। अगर आप वाकई मुझसे प्यार करते हैं तो आपको मेरे साथ बेस्ट की बसों में सफर करना होगा।
1213
यह सुनकर मुकेश अंबानी ने फौरन हां कर दिया और दोनों बस की सबसे आगे वाली सीट पर बैठ कर जुहू बीच तक साथ गए। मुकेश की सादगी देख नीता बेहद इंप्रेस हुईं और मुकेश के प्रति उनके दिल में प्यार और बढ़ गया।
1313
अगले दिन मुकेश ने यह बात अपने पिता धीरूभाई अंबानी को बताई कि वो नीता से शादी करना चाहते हैं। फिर क्या, धीरूभाई ने नीता के पिता से रिश्ते की बात की और सामने से जवाब हां में आया। कुछ दिनों बाद 8 मार्च, 1985 को नीता हमेशा-हमेशा के लिए मुकेश अंबानी की हो गईं।