Cheque से करते है पेमेंट तो जान लें ये जरूरी सूचना, 1 सितंबर से बदलने वाला है बड़ा नियम

Published : Aug 28, 2021, 10:23 AM IST
Cheque से करते है पेमेंट तो जान लें ये जरूरी सूचना, 1 सितंबर से बदलने वाला है बड़ा नियम

सार

एक्सिस बैंक (Axis Bank) 1 सिंतबर 2021 से पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत कर रहा है। जिसमें 50,000 रुपये से अधिक का चेक जारी करने से पहले आपको पूरी डिटेल्स देनी होगी।

बिजनेस डेस्क : चेक लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को 1 जनवरी, 2021 से प्रभावी सकारात्मक भुगतान प्रणाली (PPS) शुरू करने का निर्देश दिया था। अभी इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए एक्सिस बैंक (Axis Bank) अगले महीने से पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत कर रहा है। बैंक ने 1 सिंतबर से इसे लागू करने की जानकारी दी है और अपने करोड़ों ग्राहकों को SMS के जरिए इस बारे में बता रहा है। क्या है PPS सिस्टम और कैसे ये चेकलेन में उपयोगी होगा, आइए आपको बताते हैं...

पीपीएस क्या है? 
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने सकारात्मक भुगतान प्रणाली यानी की PPS जारी किया है। जिसका का मतबल Positive Pay सिस्टम है। जिसमें किसी भी प्रकार का 50,000 रुपये से अधिक का चेक जारी करने से पहले आपको पूरी डिटेल्स देनी होगी। वरना आपका चेक केंसिल कर दिया जाएगा। ये डिटेल्स आप इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों जैसे एसएमएस, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम आदि के माध्यम से जमा कर सकते हैं। चेक जारी करते समय विवरणों को क्रॉस-चेक किया जाता है और किसी भी गलती को चिह्नित किया जाता है। इस नियम को लागू करने का उद्देश्य ग्राहकों की सुरक्षा है। यह सिस्टम चेक के साथ होनेवाली धोखाधड़ी से बचाएगा।

जमा की जाने वाली डिटेल्स 
बैंक होल्डर को अपनी खाता संख्या, चेक संख्या, चेक की तारीख, राशि, लेनदेन कोड, लाभार्थी का नाम, MICR कोड ये सारी डिटेल्स बैंक को देनी होगी।  यदि कोई ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग सेवाओं का उपयोग नहीं करता है, तो वे बैंक शाखाओं में जाकर भी ये डिटेलस जमा कर सकते हैं।

SBI समेत इन बैंक ने भी जारी किया नियम
Axis बैंक के अलावा भारतीय स्टेट बैंक (SBI), कोटक महिंद्रा बैंक ने भी पॉजिटिव पे सिस्टम को 50 हजार रुपये से ज्यादा वाले चेक के लिए लागू कर दिया है। हालांकि, फिलहाल इन बैंकों ने ग्राहकों के लिए ये सुविधा ऑप्शनल रखी है। 

ये भी पढ़ें- इन 5 कंपनियों में पैसा लगाकर कर सकते हैं डबल कमाई, सितंबर में इनके IPO दे सकते हैं बंपर फायदा

टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने वाले कस्टमर के लिए अच्छा मौका, इस कंपनी ने की प्रीमियम रेट में 15% की कटौती

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर