सार

पांच कंपनियों ने सितंबर में अपना IPO लॉन्च करने का फैसला किया है। इसमें डायग्नोस्टिक्स चेन विजया डायग्नोस्टिक सेंटर भी है जो IPO ला रही है। 

नई दिल्ली. IPO के जरिए सितंबर में पैसा डबल करने का मौका है। 5  कंपनियां सितंबर में आईपीओ लाने वाली हैं। बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक,  अगले महीने लॉन्च होने वाली कम से कम पांच IPO का लक्ष्य 6,595 करोड़ रुपए जुटाना है। डायग्नोस्टिक चेन विजया डायग्नोस्टिक सेंटर उन IPO में से एक है, जिन पर नजर रखी जानी चाहिए। 1,895 करोड़ रुपए का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 सितंबर को खुलेगा।

एमी ऑर्गेनिक्स का भी IPO आएगा
एमी ऑर्गेनिक्स कंपनी भी अगले महीने 600 करोड़ रुपए का अपना इश्यू लॉन्च करने की योजना बना रही है। जिन अन्य कंपनियों से IPO लाने की उम्मीद है, उसमें आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज, पेन्ना सीमेंट, श्री बजरंग पावर और इस्पात लिमिटेड शामिल हैं। 

अगस्त में 8 कंपनियों के IPO
अगस्त में 8 कंपनियों के IPO आए। हाल के दिनों में IPO में कमजोर लिस्टिंग के कारण खुदरा निवेशकों और एचएनआई से उत्साह की कमी देखी गई। लिस्टिंग के बाद एकमात्र कंपनी जिसने लिस्टिंग गेन दिया वह देवयानी इंटरनेशनल थी, जो केएफसी और पिज्जा हट फ्रेंचाइजी को कंट्रोल करती है। 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्मॉलकैप और मिडकैप में भारी बिकवाली की वजह से IPO की मांग में कमजोरी आई है।   

ये भी पढ़ें...

1- आतंकियों से 173 कुत्ते-बिल्लियों को बचाने की कहानी, एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले 15 लोगों ने तानी गन

2- महिला पत्रकार ने कहा- नहीं भागी तो मार देंगे, ऐसे देश की कहानी, जहां गरीबी की खबर दिखा रहे पत्रकार पर गन तानी

3- Shocking: US के जिन हेलिकॉप्टर्स से कांपता है दुश्मन, वह अब तालिबान के कब्जे में..उसमें वे मस्ती कर रहे हैं

4- Afghanistan की एक तिहाई आबादी भूख से मर रही है, जानें कब्जे के बाद देश छोड़कर कहां-कहां भागे अफगानी

5- 3 हजार में पानी की बोतल-7 हजार में एक प्लेट चावल...इस देश में ऐसी महंगाई की एक तिहाई लोग भूख से मर रहे