इस शहर में सीएनजी, रसोई गैस हुआ सस्ता, जानिए कितने कम हुए दाम

Published : Apr 01, 2022, 12:36 PM IST
इस शहर में सीएनजी, रसोई गैस हुआ सस्ता, जानिए कितने कम हुए दाम

सार

सिटी गैस यूटिलिटी महानगर गैस ने 1 अप्रैल से सीएनजी के रिटेल प्राइस में 6 रुपए प्रति किलोग्राम और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के रिटेल प्राइस में 3.50 रुपए प्रति एससीएम की कटौती की है।

बिजनेस डेस्क। पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की बढ़ती कीमतों के बीच मुंबई वासियों को राहत मिली है। सिटी गैस यूटिलिटी महानगर गैस ने 1 अप्रैल से सीएनजी के रिटेल प्राइस में 6 रुपए प्रति किलोग्राम और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के रिटेल प्राइस में 3.50 रुपए प्रति एससीएम की कटौती की है। इसके साथ, शुक्रवार से मुंबई और उसके आसपास सीएनजी का रिटेल प्राइस 60 रुपए प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी को 36 रुपए प्रति एससीएम कर दिया गया है।

महाराष्ट्र सरकार ने वैट को किया कम
एमजीएल ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस पर वैट को 1 अप्रैल से 13.5 फीसदी से घटाकर 3 फीसदी करने की वजह से कंपनी ने यूजर्स को लाभ देने का फैसला किया है। इस बीच, केंद्र ने गुरुवार, 31 मार्च को वैश्विक ऊर्जा दरों में वृद्धि के कारण 1 अप्रैल से शुरू होने वाले छह महीनों के लिए घरेलू रूप से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत दोगुनी से अधिक कर दी है। तेल मंत्रालय के पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के एक नोटिफिकेशन के अनुसार सरकारी स्वामित्व वाली ओएनजीसी और ऑयल इंडिया के विनियमित क्षेत्रों से गैस की कीमत अब 2.90 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़कर 6.10 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- LPG Cylinder Price Hike: 1 अप्रैल से 250 रुपए महंगा हो गया गैस सिलेंडर

22 मार्च को सीएनजी और पीएनजी में एनसीआर में इजाफा
22 मार्च को, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (ढ्ढत्ररु) ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी  दोनों की कीमतें बढ़ा दीं। राष्ट्रीय राजधानी में, सीएनजी की कीमतों में 1 रुपए प्रति किलोग्राम से 59.01 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई और पीएनजी दरों में इजाफा करते हुए दाम 36.61 रुपए प्रति एससीएम हो गए हैं। एक महीने में सीएनजी की कीमतों में यह तीसरी बढ़ोतरी है। इसके अलावा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमतें 35.86 रुपए प्रति एससीएम तक बढ़ा दी गईं।

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स