LPG Gas Connection: कमर्शियल एलपीजी गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, 1000 रुपए से ज्यादा लगेगा सिक्योरिटी डिपॉजिट

Published : Jun 28, 2022, 01:26 PM ISTUpdated : Jun 28, 2022, 04:07 PM IST
LPG Gas Connection: कमर्शियल एलपीजी गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, 1000 रुपए से ज्यादा लगेगा सिक्योरिटी डिपॉजिट

सार

महंगाई के बीच आम लोगों के लिए बुरी खबर है। 28 जून से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर लेना महंगा हो गया है। अब नए कनेक्शन के लिए 1050 ज्यादा देने होंगे। 

नई दिल्लीः महंगाई लगातार बढ़ रही है। इस बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगो ंके लिए बुरी खबर है। आप अगर होटल, रेस्टोरेंट में खाने के शोकीन हैं, तो आपको ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। आज यानी 28 जून से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर का कनेक्शन (LPG Gas Connection) लेना महंगा हो गया है। कॉमर्शियल सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने के लिए पहले से ज्यादा रुपए देने होंगे। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट ज्यादा दोना होगा।  

एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन लेना हुआ महंगा
जानकारी दें कि 19 किलो वाले सिलेंडर के सिक्योरिटी डिपॉजिट रेट को 1700 रुपये से 2400 रुपये कर दिया गया है। पैनल रेट को 2550 रुपये से बढ़ाकर 3600 रुपये का कर दिया गया है। इसलिए आपको अब 1050 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। जबकि 47.5 किलोग्राम वाले सिलेंडर का सिक्योरिटी डिपॉजिट रेट 4300 से बढ़ाकर 4900 रुपये कर दिया गया है। इसके लिए टैरिफ रेट 4300 से बढ़कर 4900 रुपये और पैनल रेट 6450 रुपये से 7350 रुपये कर दिया गया है। 

घरेलू कनेक्शन भी हो चुका है महंगा
बता दें कि इससे पहले घरेलू एलपीजी कनेक्शन भी महंगा किया गया था। 16 जून को घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन की कीमतों में इजाफा किया गया था। रसोई गैस कनेक्शन की कीमत अब 2200 रुपए कर दिया गया है। 14.2 किलो ग्राम वजन के एलपीजी गैस सिलिंडर के लिए यह रेट तय किया गया है। इससे पहले 1450 रुपये देने होते थे। बता दें कि 28 जून यानी आज रेगुलेटर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। अब एक रेगुलेटर 250 रुपये का मिलेगा। यह पहले 150 रुपये का मिलता था। अगर रेगुलेटर टूटता या खराब होता है तो उसे बदलने के लिए 300 रुपये देने होंगे। खबरों के अनुसार करीब 10 साल बाद गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट को बढ़ाया गया है। 

यह भी पढ़ें- Edible Oil Price: खाने के तेल की कीमतें घटीं- कंपनियों ने 10 से 15 रुपए प्रति लीटर कम किए दाम, जानें नए रेट

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग