जापान का प्रमुख निक्की 225 सूचकांक सुबह के कारोबार में 1.4 प्रतिशत गिरकर 19,581.83 पर रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 सूचकांक 2.2% गिरकर 5,806.50 पर पहुंच गया।
तोक्यो. वॉल स्ट्रीट में तेजी के बावजूद एशियाई बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुले। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रम्प प्रशासन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हुए आर्थिक प्रभावों को कम करने के लिए कुछ फैसले कर सकता है।
वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण बाजार में अस्थिरता जारी रहने की उम्मीद
जापान का प्रमुख निक्की 225 सूचकांक सुबह के कारोबार में 1.4 प्रतिशत गिरकर 19,581.83 पर रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 सूचकांक 2.2% गिरकर 5,806.50 पर पहुंच गया।
दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.4% की गिरावट के साथ 1,937.10 पर आ गया। हांगकांग का हैंग सेंग 10 अंक बढ़कर 25,402.40 के स्तर पर था, जबकि शंघाई कंपोजिट 0.3% बढ़कर 3,006.50 पर पहुंच गया। कारोबारियों का कहना है कि बाजार में अस्थिरता जारी रहने का अनुमान है।
(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)