कोरोना वायरस: RBI अगले सप्ताह बाजार में डालेगा 30,000 करोड़ रुपए की नकदी

रिजर्व बैंक बाजार में स्थिरता बनाये रखने के ध्येय से बांड की खरीद बिक्री (खुले बाजार की गतिविधियां-ओएमओ) के जरिये अगले सप्ताह बाजार में 30,000 करोड़ रुपये की नकदी डालेगा

मुंबई: रिजर्व बैंक बाजार में स्थिरता बनाये रखने के ध्येय से बांड की खरीद बिक्री (खुले बाजार की गतिविधियां-ओएमओ) के जरिये अगले सप्ताह बाजार में 30,000 करोड़ रुपये की नकदी डालेगा।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि आरबीआई खुली बाजार गतिविधियों के जरिये सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-फरोख्त की व्यवस्था करेगा। यह खरीद 30,000 करोड़ रुपये की होगी और दो किस्तों में की जाएगी। यह खरीद 15,000-15,000 रुपये की इसी महीने में होगी।

Latest Videos

नीलामी 24 मार्च और 30 मार्च को होगी

बयान के अनुसार नीलामी 24 मार्च और 30 मार्च को होगी। रिजर्व बैंक ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते कुछ वित्तीय बाजारों में स्थिति अभी भी गंभीर और तंग बनी हुई है। इस प्रयास के जरिये यह सुनिश्चित करना है कि सभी बाजार खंड पर्याप्त नकदी और कारोबार के साथ सामान्य रूप से काम करें।

अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस से पड़ा प्रभाव

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को खुले बाजार गतिविधियों के जरिये 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली। केंद्रीय बैंक 19 दिसंबर 2022 को परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों पर 6.84 प्रतिशत, 25 मई 2025 को परिपक्व होने वालों पर 7.72 प्रतिशत, नौ जुलाई 2026 को परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों पर 8.33 प्रतिशत और 14 जनवरी 2029 को परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों पर 7.26 प्रतिशत ब्याज देगा।

इससे पहले, सोमवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि नियामक के पास पर्याप्त नीतिगत उपाय हैं और वह अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से निकालने के लिये जरूरत पड़ने पर हर संभव कदम उठाने को तैयार है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result