Ukraine Russia Tensions के बीच बढ़ी सप्‍लाई की चिंता, Crude Oil 90 महीने के हाई पर पहुंचा

मास्को ने ईस्‍टर्न यूक्रेन (Eastern Ukraine) में दो अलग-अलग इलाकों में सैनिकों तैनात कर दिया है। अगर तनाव इसी तरह से बना हुआ रहा तो क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price May Pass USD 100) 100 डॉलर बैरल को पार कर जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 12:17 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव (Ukraine Russia Tensions)  बढ़ने के बाद तेल की कीमतें (Crude Oil Prices) 90 महीनों के हाई पर पहुंच गई है। वास्‍तव में क्योंकि मास्को ने ईस्‍टर्न यूक्रेन (Eastern Ukraine) में दो अलग-अलग इलाकों में सैनिकों तैनात कर दिया है। जानकारों की मानें तो अगर तनाव इसी तरह से बना हुआ रहा तो क्रूड ऑयल के दाम (Crude Oil Price May Pass USD 100) 100 डॉलर बैरल को पार कर जाएंगे। वैसे ब्रेंट क्रूड ऑयल दाम 99 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर कर गया है। जबकि अमरीकी ऑयल के दाम भी कारोबारी सत्र के दौरान 95 डॉलर प्रत‍ि बैरल पार कर गए थे।

99 डॉलर के पार गया ब्रेंट क्रूड ऑयल
मंगलवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 99 डॉलर प्रत‍ि बैरल के पार पहुंच गए। आंकड़ों के अनुसार ब्रेंट क्रूड, वैश्विक बेंचमार्क, 3.70 डॉलर प्रत‍ि बैरल यानी 3.90 फीसदी की तेजी के साथ 99.17 पर कारोबारी सत्र के दौरान पहुंचा। जो कि सितंबर 2014 के बाद सबसे ज्‍यादा यानी 90 महीने में सबसे ज्‍यादा देखने को मिला है। जबकि सितंबर 2014 में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 99.38 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गए थे।

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 22 Feb 2022: Crude Oil सातवें आसमान पर, जानें 11 शहरों में कितने हैं Fuel Price

अमरीकी ऑयल भी 95 डॉलर के पार
दूसरी ओर अमरीकी ऑयल के दाम में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है। करीब 90 महीने के हाई पर पहुंच गया। आंकड़ों के अनुसार यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड4.41 डॉलर प्रति‍ बैरल यानी 4.8 फीसदी  उछलकर 95.48 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। इससे पहले सितंबर 2014 में अमरीकी ऑयल के दाम 96 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया था। सोमवार को अमरीकी बाजार बंद थे, तीन दिन के लंबे वीकेंड के बाद बाजार खुले थे। जिसकी वजह से तेजी भी ज्‍यादा देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें:- Ukraine Russia Tensions से शेयर बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान, तीन हफ्तों में डूबे 18 लाख करोड़ रुपए

भारत में कितना हुआ क्रूड ऑयल प्राइस
भारत के वायदा बाजार मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर क्रूड ऑयल के दाम 2 फीसदी के इजाफे साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसकी वजह से क्रूड ऑयल की कीमत 6995 रुपए प्रत‍ि बैरल पर है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान क्रूड ऑयल 7125 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंचा था। जबकि आज क्रूड ऑयल के दाम 6765 रुपए प्रत‍ि बैरल पर आ गया था। आपको बता दें क‍ि एक दिन पहले क्रूड ऑयल के दाम 6868 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें:- Ukraine Crisis: यूक्रेन में सिर्फ एक अरबपति, देश के 100 अमीरों से दोगुना है मुकेश अंबानी की संपत्ति

रूस पर प्रत‍िबंध लगाने की घोषणा
संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगी रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा करने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा पूर्वी यूक्रेन में दो अलग-अलग क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती का आदेश देने के बाद ब्रिटेन तुरंत रूस पर कठोर आर्थिक प्रतिबंध लगाएगा। जॉनसन ने कहा, प्रतिबंध "न केवल डोनबास और लुहांस्क और डोनेट्स्क में संस्थाओं पर लक्षित होंगे, बल्कि रूस में ही - रूसी आर्थिक हितों को लक्षित करेंगे, जितना हम कर सकते हैं। ब्लॉक की विदेश नीति के प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा कि यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री भी रूस के खिलाफ मंगलवार को प्रतिबंध लगाएंगे।

Share this article
click me!