क्रिप्टो एक्सचेंज Bitget ने 2022 में की 200% की ग्रोथ, कंपनी के 100 से ज्यादा देशों में 80 लाख यूजर्स

मई, 2022 की शुरुआत में लॉन्च होने के बाद से ही लीडिंग क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज बिटगेट (Bitget) ने ट्रेडिंग वॉल्यूम के मामले में भारतीय बाजार में रिकॉर्ड 200 % की वृद्धि दर्ज की है। दुनियाभर में 8 मिलियन (80 लाख) से ज्यादा यूजर्स के साथ बिटगेट दक्षिण एशियाई बाजार के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर कब्जा करने में कामयाब रहा है।

Crypto Exchange Bitget Growth: मई, 2022 की शुरुआत में लॉन्च होने के बाद से ही लीडिंग क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज बिटगेट (Bitget) ने ट्रेडिंग वॉल्यूम के मामले में भारतीय बाजार में रिकॉर्ड 200 % की वृद्धि दर्ज की है। दुनियाभर में 8 मिलियन (80 लाख) से ज्यादा यूजर्स के साथ बिटगेट दक्षिण एशियाई बाजार के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर कब्जा करने में कामयाब रहा है। इसके चलते रिटेल यूजर्स के रजिस्ट्रेशन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ग्लोबल लेवल पर 500% से ज्यादा की ग्रोथ : 
बिटगेट ने दूसरे डेरिवेटिव एक्सचेंजों की तुलना में अपनी स्पीड काफी बढ़ाई है। Coingecko की टॉप-20 रैकिंग में बिटगेट फिलहाल 5वें नंबर पर है। ग्लोबल लेवल पर ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात करें तो बिटगेट ने 500% से ज्यादा (600 मिलियन डॉलर से 5 बिलियन डॉलर) की ग्रोथ दर्ज की है। सोशल ट्रेडिंग का समर्थन करते हुए बिटगेट ने पेशेवर भारतीय व्यापारियों को प्लेटफॉर्म पर कॉपी-ट्रेडिंग के लिए जोड़ा है। क्रिप्टो की दुनिया में एंट्री लेने वाले नए यूजर्स द्वारा ट्रेडों को 'कॉपी' किया जा सकता है। इस सुविधा के चलते बिटगेट को 2022 में हाइएस्ट ग्रोथ दर्ज करने में मदद मिली है।

Latest Videos

प्रोफेशनल यूजर्स के साथ बिगिनर्स के लिए भी बेहतरीन : 
बिटगेट का इस्तेमाल करने वाले प्रोफेशनल यूजर पुष्पेंद्र सिंह के मुताबिक, बिटगेट नौसिखिए और प्रोफेशनल यूजर्स के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। इसकी जबरदस्त ग्रोथ और सिक्योरिटी की वजह से क्रिप्टो-इन्वेस्टर्स बिटगेट की तरफ आने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा- क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करने वाले उन एक्सचेंजों पर भरोसा करते हैं, जो यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने की दिशा में काम करते हैं और बिटगेट यही कर रहा है। 

बिटगेट ने जीता है यूजर्स का भरोसा : 
बड़ी-बड़ी क्रिप्टो फर्म्स के धराशायी होने के बाद से यह इंडस्ट्री जांच के दायरे में है। ऐसे में यूजर्स का भरोसा मजबूत करने के लिए बिटगेट ने प्रूफ ऑफ रिजर्व पेज, एक तरह से फुल रिजर्व एक्सचेंज लॉन्च किया जो यूजर्स को उनकी संपत्ति का रियल टाइम चेक और सिक्युरिटी देने में मदद करता है। 

बिटगेट में 800 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम : 
बता दें कि बिटगेट की ग्रोथ उसकी इंटर्नल प्रोग्रेस में भी दिखती है। टीम एक साल से भी कम वक्त में 200 लोगों से बढ़कर 800 से ज्यादा मजबूत कर्मचारियों का समूह बन चुकी है। Bitget ने 2022 में 5 मिलियन डॉलर बिल्डर्स फंड के साथ गिरते बाजार में लोगों का भरोसा जीतने के लिए एक सीरिज शुरू की और 300 मिलियन डॉलर के 'प्रोटेक्शन फंड' के साथ यूजर्स की एसेट सिक्युरिटी में बढ़ोतरी की। इसके अलावा, कंपनी ने लियोनेल मेसी की ब्रांड फिल्म 'मेक इट काउंट' और वर्ल्ड कप-थीम वाली एक्टिविटीज के लिए एक मार्केटिंग कैम्पेन शुरू किया, जिसमें मेस्सी के ऑटोग्राफ वाली जर्सी भी थी।

क्या है बिटगेट?
बिटगेट (Bitget) 2018 में स्थापित दुनिया का लीडिंग क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है। यह वर्तमान में दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों में 8 मिलियन (80 लाख) से ज्यादा यूजर्स को सेवाएं दे रहा है। बिटगेट एक्सचेंज यूजर्स को को एक सिक्योर वन-स्टॉप ट्रेडिंग सॉल्यूशन देता है, जिसका उद्देश्य अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी, इटली की प्रमुख फुटबॉल टीम जुवेंटस, और ऑफिशियल ईस्पोर्ट्स इवेंट आयोजक PGL के साथ मिलकर क्रिप्टो एडॉप्शन को बढ़ाना है। 

ये भी देखें : 

डिजिटल रुपया क्या है, क्रिप्टो करेंसी से किस तरह और क्यों अलग है भारत की डिजिटल मुद्रा

आखिर क्यों दिवालिया हुआ क्रिप्टो एक्सचेंज FTX, अब कंपनी के फाउंडर सैम बैंकमैन इस देश से हुए गिरफ्तार

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts