आखिर क्यों दिवालिया हुआ क्रिप्टो एक्सचेंज FTX, अब कंपनी के फाउंडर सैम बैंकमैन इस देश से हुए गिरफ्तार

Published : Dec 13, 2022, 12:17 PM IST
आखिर क्यों दिवालिया हुआ क्रिप्टो एक्सचेंज FTX, अब कंपनी के फाउंडर सैम बैंकमैन इस देश से हुए गिरफ्तार

सार

दिवालिया हो चुके क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के फाउंडर सैम बैंकमैन फ्राइड को पुलिस ने बहामास से गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को US हाउस फाइनेंशियल सर्विसेज कमेटी के सामने बैंकमैन को ऑनलाइन गवाही के लिए पेश किया जाएगा। 

FTX Founder Sam Bankman Arrest: दिवालिया हो चुके क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के फाउंडर सैम बैंकमैन फ्राइड को पुलिस बहामास से गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को US हाउस फाइनेंशियल सर्विसेज कमेटी के सामने बैंकमैन को ऑनलाइन गवाही के लिए लाया जाएगा। बता दें कि मैनहट्टन में अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस के एक प्रवक्ता डेमियन विलियम्स ने बैंकमैन फ्राइड के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है। बता दें कि सैम बैंकमैन को अमेरिकी सरकार के कहने पर बहामास की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब जल्द ही सैम के प्रत्यर्पण के प्रयास किए जाएंगे। 

दिवालिया हुआ क्रिप्टो एक्सचेंज : 
बता दें कि FTX ने नवंबर में ही खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए एप्लिकेशन दी थी। इस एक्सचेंज के दिवालिया होने के बाद निवेशकों के अरबों रुपए डूब गए हैं। FTX में हुई वित्तीय अनियमितताएं सामने आने के बाद सैम फ्राइड की 16 बिलियन डॉलर की संपत्ति कुछ ही दिनों में जीरो हो गई थी। एक वक्त था, जब सैम बैंकमैन की कुल संपत्ति 26 बिलियन डॉलर थी। बता दें कि  बैंकमैन फ्राइड द्वारा नियंत्रित ट्रेडिंग फर्म FTX और Alameda Research के बीच संबंधों पर रिपोर्ट के बाद यह क्रिप्टो एक्सचेंज धराशायी हो गया था। 

क्या है पूरा मामला?
FTX दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो ट्रेडिंग फर्म थी। वित्तीय अनियमितताओं के चलते यह कंपनी पहले मुश्किलों में फंसी और फिर दिवालिया हो गई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैम बैंकमैन-फ्राइड ने गुप्त रूप से FTX से उसकी ट्रेडिंग फर्म Alameda Research में 10 बिलियन डॉलर के फंड ट्रांसफर किए थे। Alameda इस फंड का उपयोग ट्रेडिंग के लिए करती थी।

अचानक आईं 6 बिलियन डॉलर की विड्रॉल रिक्वेस्ट : 
जब ट्रेडिंग के दौरान Alameda को बड़ा नुकसान हुआ तो क्रिप्टो पब्लिकेशन कॉइनडेस्क ने बैलेंस शीट को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद FTX में हड़कंप मच गया। FTX के पास सिर्फ 3 दिन में करीब 6 बिलियन डॉलर की विड्रॉल रिक्वेस्ट आ गई। एक साथ अचानक इतनी बड़ी विड्रॉल रिक्वेस्ट आने की वजह से FTX में फाइनेंशियल क्राइसिस आ गई, जिसके बाद उसने खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए एप्लिकेशन दे दी। 

ये भी देखें : 

डिजिटल रुपया क्या है, क्रिप्टो करेंसी से किस तरह और क्यों अलग है भारत की डिजिटल मुद्रा

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर